ETV News 24
देशबिहाररोहतास

बिहार की सीमा पर पहुचने वाला है टिड्डी दल

रोहतास।प्रयागराज के रास्ते टिड्डी दल बिहार की सीमा पर पहुँचने वाला है।आत्मा के निदेशक डॉ विजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि टिड्डियो के मूवमेंट को प्रयागराज से पूरब की ओर देखने के बाद जिले को अलर्ट कर दिया गया है।जागरूकता व प्रचार -प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर बैठक की रही है।वही लोगो को प्रखंडों में पांच- पांच सौ पत्रक वितरित किया जा रहा है।टिड्डियो ने किसानों के फसलों पर कहर बरपाया है।नर्सरी व सब्जी की खेती पर असर डालते हैं।प्रयागराज में उनके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया तो टिड्डिया दो टुकडीयो में बदल गयी।अनुमान के मुताबिक उनकी संख्या ढाई से तीन लाख बतायी जा रही है।कृषि पदाधिकारियो के अनुसार बिहार के पश्चिमी सीमा पर टिड्डिया पहुंच चुकी हैं।ढोल ,नगाड़ा,डीजे,पटाखा,आदि के अलावा रसायनों का प्रयोग भी काफी प्रभावी होता है।इसके लिए लैबड़ा साई हेलोथरीन,5ईसी, क्लोरपायरी फॉस 20ईसी, फिप्रोनिल 5 ईसी, डेल्टामेथ रिन 28 ईसी को पानी मे मिलाकर जहा वे आश्रय लेते ह छिड़काव किया जा सकता है।इसके छिड़काव का उपयुक्त समय रात 11 बजे से सूर्योदय तक है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास, 9469 चयनित स्वास्थ्यकर्मियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

ETV News 24

समस्तीपुर में महात्मा फुले समता परिषद की बैठक हुई

ETV News 24

पटना (बिहार):जिलाधिकारी ने प्रखंड-सह-अंचल एवं थाना भवन के लिए भूमि का किया निरीक्षण

ETV News 24