ETV News 24
देशबिहाररोहतास

एनएसयूआई के द्वारा एक दिवसीय रखा गया अनशन

करगहर (रोहतास )

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा रविवार को एकदिवसीय अनशन किया गया । जिसमें छात्र एवं छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा कुछ मांग रखी गई। इसमें शिक्षा बेरोजगारी एवं शिक्षा व्यवस्था और कॉलेजों द्वारा बढ़ाया जा रहे मनमानी फीस पर एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्रों ने अपनी बात रखी। वही मौके पर जिला सचिव अनुराग ने बताया कि एक महामारी करोना एवं लाक डाउन के वजह से सारे धंधे रोजगार और व्यवसाय ठप रहा। इस लाक डाउन में बच्चे फीस देने में असमर्थ हैं। नेटवर्क इश्यूज होने के कारण सभी बच्चों ने ऑनलाइन क्लास अच्छे से नहीं कर पाए हैं । अतः सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर के बच्चों को पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर सेशन में प्रमोट कर दिया जाए एवं किसी भी प्रकार का शुल्क ना बढ़ाया जाए। संगठन के करगहर प्रखंड अध्यक्ष जगदेव कुमार ने बताया कि इस सरकार के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था एकदम पूरी तरह चरमरा गई है एवं कॉलेज एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी की वसूली की जा रही है । उन्होंने मांग किया कि सभी स्कूलों के फीस का सरकार द्वारा एक मापदंड तैयार किया जाए उसी के अनुसार बच्चों से फीस ली जाए। एवं जो छात्र पढ़ाई के लिए बाहर गए हैं और लॉक डाउन में वह अपने घर आ गए हैं महामारी की वजह से सबकी जेब खाली ही चुकी है। इस वजह से सभी छात्र रूम किराया देने में असमर्थ है। मौके पर सत्यम पांडेय, अनुराग शेखर, रितेश मिश्रा बाबा तिवारी, जगदेव कुमार, इमरान राईन, अमित सिंह, अभिनव तिवारी,अखिलेश, जितेंद्र, बिट्टू एवं बंटी आदि छात्र उपस्थित रहे।

Related posts

पटना सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से राकेश कुमार के द्वारा अदर्शग्राम में कन्या विवाह सामग्री का वितरण किया गया

ETV News 24

एनडीए सरकार को वोट मात्र से अधिक वोटरों की चिंता है : डॉ प्रेम कुमार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर वार्ड 6 में नल जल योजना का काम अधूरा, नीतीश सरकार की नल जल योजना का हो रहा बंदरबाट

ETV News 24

Leave a Comment