ETV News 24
देशबिहाररोहतास

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई किया वृक्ष रोपण

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर (रोहतास) 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकार्ताओं के द्वारा करगहर प्रखड़ के सिरिसियाँ गांव में छोटे छोटे नन्हे पौधा का ओला लगाकर उसके सुरक्षा का संकल्प लिया एवं पर्यावरण बचाने के लिए लोगो को जागरुक भी किया गया। अवसर पर जिला सचिव अनुराग शेखर ने बताया कि इंसान को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसे बड़ा जरूर करना चाहिए ताकि उससे पर्यावरण का संतुलन बनाने में सहायता मिल सके। वृक्ष हमारे द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइऑक्साइड को लेकर हमें ऑक्सीजन प्रदान करके हमें नया जीवन देते हैं इसलिए पौधा का सुरक्षा करना अत्यंत जरूरी है, एक छोटा पौधा ही बड़ा होकर एक पेड़ बनता है और हमें ऑक्सीजन रूपी प्राणवायु प्रदान करता है। आज इस आधुनिक युग और भागमभाग कि जिंदगी में हम पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं जो कि भविष्य की सबसे बड़ी खतरे की घंटी हो सकती है। वहीं करगहर खंड अध्यक्ष जगदेव कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। एक पेड़ सौ पुत्र के समान।पर्यावरण है हम सबकी जान, इसलिए करो इसका सामान। मौके पर सत्यम पांडेय , अनुराग शेखर, रितेश मिश्रा, बाबा तिवारी, अभिनव तिवारी, जगदेव सिंह, अमित कुमार, रत्नेश, रजनीश, अखिलेश सहित आदि कार्यकार्ता उपस्थित रहे।

Related posts

आधुनिकता के दौर में गायब हो गई डोली व कहार की परंपरा

ETV News 24

लोक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

गरूआरा चौर में किराना व्यवसायी को ओवरटेक कर मारी गोली*बाल बाल बची जान

ETV News 24

Leave a Comment