ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

जीविका दीदियों जी के मास्क निर्माण केन्द्रों का हुआ उद्घाटन

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस को खतरे की आशंका के बीच चल रही सरकारी और प्रशासनिक तैयारी के बीच जीविका के द्वारा कोरोना संक्रमण बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली गई है। युद्ध स्तर पर माक्स बनाया जा रहा है। एवं जिला से अदर जिला भेजने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है। की चेवाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नारी कल्याण जीविका संकुल संघ के सहयोग से एवं दो मास्क निर्माण केन्द्रों का उद्घाट किया गया मास्क निर्माण केन्द्र चेवाङा मार्केट जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा गांगुली, एवं प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, मुखिया दयानंद चौधरी एवं संकुल संघ की अध्यक्ष कुन्ती देवी के द्वारा सम्मिलित शुभ मानते हुए उद्घाटन किया गया जबकि मास्क निर्माण केन्द्र – चकन्दरा का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुनीता देवी एवं सरपंच निर्मला देवी के द्वारा किया गया इस मौके पर चेवाङा के मुखिया दयानंद चौधरी ने अपने पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक घर को मास्क वितरित करने का निश्चय लेते हुए पांच हजार मास्क जीविका केन्द्र से लेने हेतु आर्डर दिया गया। प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह ने अपने स्तर से लहना पंचायत के मुखिया एवं सियानी पंचायत के मुखिया से समन्वयन कर मास्क खरीदारी करने हेतु बात की। चकन्दरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि सिंह ने अपने पंचायत में मास्क वितरण हेतु जीविका मास्क निर्माण केन्द्र चकन्दरा को दो हजार का आर्डर दिया है।डीपीएम अनिशा ने कहा कि, दोनो केन्द्रों पर डबल लेयर एवं ट्रिपल लेयर मास्क का निर्माण किया जा रहा है। अन्य पंचायत के मुखिया से भी मास्क की खरीदारी हेतू अनुरोध किया जा रहा है। ताकि सरकार के मास्क वितरण के उद्देश्यों की पूर्ति की जा सके एवं जीविका दीदीयों की भी जीविको पार्जन एवं हो सके बीपीएम प्रकाश रंजन शर्मा ने कार्यक्रम मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी कि, पंचायत के मुखिया एवं अन्य विभाग अपने-अपने जरूरत मंद एवं सहुलियत के हिसाब से मास्क बनवा सकते है। मास्क निर्माण केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर आनंद शंकर, अमोद कुमार, बीपीएम-चेवाङा प्रकाश रंजन शर्मा, सीसी प्रमोद कुमार, नीलु कुमारी, सुधा देवी एवं अन्य जीविका की सभी दीदी उपस्थित थी जबकि दूसरी तरफ चकन्दरा केन्द्र पर प्रितिमाला, मनोरमा देवी, संजय शर्मा एवं जीविका की दीदी उपस्थित थी वहीं दूसरी ओर जानकारी देते हुई जीविका बीपीएम ख्याति पांडे ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के कुसुंभा पंचायत में भी एक मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिनिधि एवं जीविका दीदी शामिल थी।

Related posts

कल्याणपुर के मोहनपुर में सोना चांदी दुकान में 2.5 किलो समेत 64 हजार नगदी की चोरी

ETV News 24

अखिल भारतीय भ्रमणशील प्रचार श्रीरामचरित मानस महासंघ का 22,वाँ महायज्ञाधिवेशन एवं विष्णु यज्ञ

ETV News 24

एनडीए की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

ETV News 24

Leave a Comment