ETV News 24
देशबिहारसुपौल

कोरोना वायरस को भगाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने उपवास कर की पूजा

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं की है।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया की हमलोगों को पूर्ण विश्वास है की भगवान की पूजा करने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।
वहीं कुछ महिलाओं ने बताया की कोरोना वायरस भगाने के लिए हमलोग दिन भर का उपवास कर फल, फूल,एवं अन्य पूजा के समान के साथ मंदिर एवं नदी किनारे चढ़ावा चढ़ाकर पूजा कर रहे हैं।
जिससे हमलोगों बाल बच्चे,एवं सभी परिवार सुरक्षित रहेगा।
साथ ही कोरोना वायरस को भगाने का काम करेंगे।
अब देखना लाजमी होगा की भगवान की पूजा अर्चना करने से क्या कोरोना वायरस सच मे भाग जाएंगे।
क्या महिलाएं का भगवान पर अटूट विश्वास भक्ति में रंग लाएगी।

Related posts

युवा जद यू राष्ट्रीय कमिटी का प्रतिनिधिमंडल आर.सी.पी.सिंह से मिले

ETV News 24

विधानसभा के कृषि उद्योग विकास समिति को ताजपुर के किसान सौंपेंगे मांगपत्र- ब्रहमदेव

ETV News 24

गंदा मास्क दे सकता है कई नये बीमारियों को जन्म : डा० विजय

ETV News 24

Leave a Comment