ETV News 24
देशबिहाररोहतास

1जून से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की डेहरी स्टेशन पर होगी ठहराव 

मदन 

डेहरी ओन सोन रोहतास

देश के सबसे व्यस्तम रेल खंड  डेहरी – गया – डीडीयू ग्रैंड कॉर्ड लाईन पर आगामी 1 जून से तीन से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन शुरू होने जा रही है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि डेहरी स्टेशन पर 02307/02308 हाबडा – जोधपुर स्पेशल ट्रेन, 02801/02802 पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम  स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन तथा 02382 /02381 नई दिल्ली – हाबडा पूर्वा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। तथा सासाराम स्टेशन पर इन तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा 02357/02358 कोलकाता – अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की ठहराव सुनिश्चित की गई है। ये सभी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का   आगमन /प्रस्थान  की समय सारणी तथा स्टेशनों पर ठहराव नियमित रूप  से चलने वाली जोधपुर हाबडा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस एंव कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार ही होगी। जिस – जिस स्टेशनों पर इनका ठहराव होता आया है, वहां उसी समय सारणी के अनुसार ये चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की ठहराव होगी।

हालांकि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे के द्वारा 1 जून से 2020 से आंशिक रूप से 200  स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बहाल की जा रही है। जिसमें पूर्व मध्य रेल से होकर 9 जोड़ी ट्रेनें गुजरेगी तथा 22 जोड़ी ट्रेनों का प्रारंभ /समापन होगा।

Related posts

आशा कार्यकर्ता शिला सिन्हा का असामयिक निधन, माले ने दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

आंधी में स्ट्रक्चर से पानी टंकी गिर कर ध्वस्त

ETV News 24

51वां स्थापना दिवस पर वित्तीय जागरूकता विषय के ऊपर एक क्वीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment