ETV News 24
देशबिहाररोहतास

पशु चारा खाने से 2 पशुओं की मौत कई आक्रांत

रोहतास

रोहतास जिला के चेनारी इलाके के समुहता गांव में पशु चारा खाने से संदिग्ध परिस्थिति में दो पशुओं की मौत हो गई जबकि कई आक्रांत है. पीड़ित पशुपालक विरेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि वह सुधा समिति के बड़की खुढुनु केंद्र से पशु चारा बीज ली थी पशुचारा तैयार होने के बाद पशुओं को चारा खिलाने के कुछ देर बाद 2 पशुओं की मौत हो गई जबकि आक्रांत पशुओं इलाज जारी है. पशु चारा खाने के बाद पशुओं की मौत की खबर चेनारी इलाके में आग की तरह फैल गई इसके बाद उक्त पशु चारा को भयभीत पशुपालकों ने काट फेंकने लगे हैं.मामले में सुधा डेयरी के एमडी शुवेंदु कुमार ने बताया की पशु चारा से पशुओं की मौत नहीं हो सकती ऐसे में यह जांच का विषय है पशुओं की मौत कैसे हुई है।

Related posts

समस्तीपुर में भाजपा किसान मोर्चा की हुई बैठक हुई

ETV News 24

चकसिकंदर पंचायत मैं बीते दिन आग लगने से 40 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख

ETV News 24

कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, लोगों को कर रहे हैं जागरूक

ETV News 24

Leave a Comment