ETV News 24
देशपटनाबिहार

धनरुआ के क्‍वारंटाइन सेंटर में फैली गंदगी से प्रवासियों की बढ़ी मुश्किलें , विधायक से लगाई गुहार

मसौढ़ी

धनरुआ के अवधारा गांव स्थित हिमालया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंची स्थानीय विधायक रेखा देवी उक्त सेंटर पर फैली गंदगी देख विफर गईं ! इस दौरान वहां रह रहे प्रवासियों ने विधायक से अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उक्त सेंटर में शौचालय की नियमित साफ़ सफाई नहीं होती जिसके कारन पूरे भवन में बदबू फैली रहती है ! इसे लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ ! प्रवासियों ने यह भी बताया कि उनके विस्तर से छोटे छोटे कीड़े निकल रहे हैं ! एक मजदुर को दो दिन पूर्व कीड़ा काटने से उसकी तबियत बिगड़ गई थी ! इसपर विधायक रेखा देवी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रवासियों को रहने की व्यवस्था ठीक से नहीं की जा रही है ! सेंटर पर चारो ओर गंदगी का अंबार लगा है ! उन्होंने धनरुआ बीडीओ से तत्काल इसकी साफ़ सफाई कराए जाने की मांग करते हुए प्रवासियों को सरकार द्वारा निर्धारित समुचित व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया !

Related posts

जुलूस निकालकर किसानों ने कृषि समन्वयक का फूंका पूतला

ETV News 24

शिक्षा स्तर को देखते हुए सरकार ने 4 जनवरी से सभी स्कूलों और हॉस्टलों को खोलने का आदेश दिया है

ETV News 24

डढ़ीया गांव में हत्या आरोपी के घर कुर्की जब्ती

ETV News 24

Leave a Comment