ETV News 24
देशबिहाररोहतास

क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत दरिहट निवासी मृतक 8 दिन पूर्व मुंबई से सपरिवार आया था को कोरोंनटाइन सेंटर

डेहरी/रोहतास
दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मंगलवार की रात दरिहट स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक का कोरोना सैंपल लेने के बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्नी या परिवार के सदस्य ना तो मृतक का चेहरा देख पाए, और ना ही उसे हाथ लगा पाएं। बताया जाता है, कि मृतक मनोज पाल दरिहट निवासी बिंदेश्वरी पाल का पुत्र है। जिसका एक भाई मुंबई में रिक्शा चलाता है। फरवरी महीने में सपरिवार मुंबई गए थे। जहां मृतक अपना कैंसर का इलाज करा रहा था। इसी बीच लॉक डाउन होने के बाद 15 मई को वाह सपरिवार गांव लौटे और रामप्यारी बालिका उच्च विद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे। क्वॉरेंटाइन सेंटर में मृतक के अलावे उसकी मां, भाई व पिताजी रह रहे हैं। घटना सूचना की सूचना मिलने के बाद गांव या पड़ोस का कोई भी व्यक्ति क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने से डर रहा है। बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि मृतक पूर्व से कैंसर पीड़ित था।

Related posts

कल्याणपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार की शाम महागौरी की पूजा अर्चना वैदिक पंडित टुन्ना झा उर्फ लाल बाबा यजमान

ETV News 24

बिक्रमगंज के वार्ड 11 को पूर्ण रूप से वैक्सिनेटेड वार्ड किया जाय घोषित

ETV News 24

बेलखुंडी में करंट से सुबोध किसान की मौत

ETV News 24

Leave a Comment