ETV News 24
देशबिहाररोहतास

पहली बार ईद पर सूना दिखेगा करगहर का ईदगाह व मस्जिद

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर-कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए इस बार का ईद पर्व यादगार बनकर रह जायेगा। ईद की सबसे बड़ी जमात प्रखंड के विभिन्न के मस्जिद,व ईदगाह सहित करगहर के जमा ईदगाह में होती है। जिस जमा ईदगाह में जहां एक से तीन हज़ार लोग एक साथ ईद की नमाज़ अदा करते हैं और नमाज़ के बाद एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद देतें है। करगहर के मुस्लिम संगठनों ने साफ तौर से एलान किया है कि कोरोना वायरस को लेकर इस बार ईद की नमाज़ घरों में पढ़ी जाएगी। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा नही की जाएगी। लॉकडाउन को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन को फॉलो किया जा रहा है। मुस्लिम संगठनें जैसे इमारत-ए-शरिया बिहार, इदार-ए-शरिया बिहार, जमात-ए-इस्लामी, जमीयत-ए-उलेमा बिहार और शिया मज़हबी लिडरों ने लोगों से अपील की है की ईद की नमाज़ के लिए ईदगाह और मस्जिदों मे जाने की ज़रुरत नहीं है। मुस्लिम संगठनों की तरफ से इस मामले को लेकर पिछले पंद्रह दिनों से लोगों में जागरूकता फैलान की भी कोशिश की गई है। दरअसल, शहरों,व गांवों में काफी हद तक मुस्लिम संगठनों की अपील पूरी तरह से कामयाब दिखाई देती है, लेकिन लोग ना समझी की बुनियाद पर गलती कर बैठते हैं। ऐसे लोगों से अपील की जा रही है की ईद की नमाज़ को लेकर किसी तरह की कोई गलतफहमी नहीं करें और घरों में ही नमाज़ अदा करें। ईद की नमाज़ घरों में अदा की जाए और नमाज के बाद लोगों से मिलने जुलने से दुर रहा जाए। सामाजिक दूरी बना कर चंद लोग मिल कर अगर अपने घरों मे ईद की नमाज अदा कर सकते है तो ज़रुर ईद की जमात बना कर ईद की नमाज पढ़ लें।

Related posts

सुरही के छात्र के अगवा को लेकर गांव स्तर पर हुई पंचायत मुखिया सरपंच ने मामला सुलझाया

ETV News 24

डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ETV News 24

ग्रामीण मुख्य सड़क खजूरी पोखर के समीप बड़े दुर्घटना को आमंत्रण

ETV News 24

Leave a Comment