ETV News 24
बिहाररोहतास

समाजिक कार्य मे मेरा शुरू से ही रूची है – विवेक कुमार पांडेय

करगहर (रोहतास )

अपने लिए जिये तो क्या जिये जो दूसरे के लिए जीता है वही असली इंसान होता है । यह कहावत पूरी तरह शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय पर फिट बैठता है । सोनू पांडेय ने हजारो समाजिक कार्य किये है । बजार के साफ-सफाई हो , किसी गरीब असहाय का मदद हो, किसी गरीब के बेटी की शादी मे मदद हो , कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सहयोग करना हो वगैरह वगैरह कार्य श्री पांडेय जी के द्वारा किया जाता रहा है । इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सोनू पांडेय ने बताया कि समाजिक कार्य मे मेरा शुरू से ही रूची है । किसी भी तरह का समाजिक कार्य करने मे मै पिछे नही हटता । उन्होंने कहा कि मै कोई नेता नही हु मै एक समाजिक कार्यकर्ता हु । जितनी मेरी आर्थिक क्षमता है उसी मे मै समाज के लिए मदद करता हू । ऐसे समाजिक कार्य करने से मुझे बड़ा सूकून मिलता है । विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर मे सोनू पांडेय के द्वारा आये दिन कही ना कही फांगिग मशीन से छिड़काव किया जाता रहा है । आर्थिक रूप से कमजोर गरीब असहायो के बीच राशन मुहैया कराते रहते है । यहाँ तक कि स्वयं इस कोरोना महामारी मे थर्मल स्क्रीनिंग से लोगो का जांच कर कोरोना वारियर्स की मुख्य भूमिका निभा रहे है ।

Related posts

लड़की वालों का आरोप मोटरसाइकिल के लिए किया हत्या ,जांच में जुटी पुलिस

ETV News 24

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट पहुंचे बर्मा-गांव ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर किया स्वागत

ETV News 24

जयनगर में युवा राजद ने पेट्रोल डीजल कि मुल्य वृद्धि के विरोध में किया प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment