ETV News 24
Other

उच्च विद्यालय के संस्थापक रामधारी सिंह की मनाई गई 28 वी पुण्यतिथी

असहायो के बीच कम्बल एवं मरीजो को मुफ्त जांच एवं दवा वितरण

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर— प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय अख्तियारपुर के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद रामधारी सिंह की 28 वी पुण्यतिथी समारोह राधा माधव मंदिर मे मंगलवार को मनाया गया ।स्वास्थ्य शिविर एवं समारोह का उद्घाटन पूर्व प्रमुख विजेन्द्र यादव ने दीप जला एवं फीता काटकर किया।स्वास्थ्य शिविर मे 850 मरीजो को मुफ्त जांच कर दवा वितरण किया गया।रामधारी सिह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 1500 गरीबो व असहायो के बीच कम्बल वितरण किया गया। समारोह मे वक्ताओ ने रामधारी सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हे महान शिक्षाविद बताया।राजद जिलाध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने कहा कि रामधारी सिंह की जीवनी से सीख लेनी चाहिए । जैसे भूमि दान कर ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने के लिए विद्यालय की स्थापना की।पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के पुत्र उदय सिंह ने कहा कि योग्य पुत्र के योग्य संतान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य है जो अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष कार्यक्रम करते है। मैक्स दिल्ली से डा सुरेन्द्र सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डा संजय कुमार, डा रीता कुमारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा ब्रजेश कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ डा संतोष कुमार, डा शशि कुमार शामिल है ।समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया ब्रम्हा चौधरी ने किया।रामधारी सिंह के पुत्र सह उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयेन्द्र प्रसाद सिंह ने आगत सभी अतिथियो का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । मौके पर नेवरास पंचायत के मुखिया पिन्टु सिंह, सुबीध राय, पूर्व प्रधानाचार्य सुग्रीव सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अयोध्या सिंह , मनोज सिंह, मुकेश शुक्ल सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा।

ETV NEWS 24

प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना निर्माण हेतु जिला प्रशासन ने जागरूकता रथ किया रवाना। अब रिश्वत खोर और बिचौलियों की खैर नहीं:-डीडीसी

admin

प्रदेश के बाहर लॉक डाउन में फंसे बिहारियों को लगातार मदद पहुंचा रहे हैं राजू गुप्ता

admin

Leave a Comment