ETV News 24
Other

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा।

नवसाक्षरों ने उत्साह के साथ लिया भाग।

डिहरी (रोहतास), अक्षर आँचल योजना के तहत रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचाररहित माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा सेवकों द्वारा नवसाक्षर महिलाओं को लाया गया। महापरीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। घर के कामों की व्यस्तता के बावजूद भी महिलाएं गोद में बच्चे को लेकर परीक्षा देने पहुंची थीं। परीक्षा केन्द्र पर पूरे दिन मेला जैसा दृश्य दिखा। खबर लिखे जने तक महापरीक्षा में प्रखण्ड के लक्ष्य के अनुरूप ही परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने का रिपोर्ट प्राप्त हुआ। महापरीक्षा को लेकर प्रखण्ड में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जहां शिक्षा सेवकों और केन्द्र अधीक्षकों के नेतृत्व में परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर एक ओर जहाँ डिहरी के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने अपने प्रखण्ड क्षेत्र में निरीक्षण किया तो वहीं मूल के०आर०पी० संजय कुमार के दल ने भी परीक्षा केन्द्रों का अनुश्रवण किया। अनुश्रवण के दौरान परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय शिवगंज पर पहुँचे के०आर०पी० के दल ने वहाँ की विधि- व्यवस्था और केंद्र पर उपस्थित नवसाक्षर महिलाओं की संख्या और उत्साह को देखकर काफी प्रसन्न हुए और वहाँ के प्रधानाध्यापक- सह- केन्द्र अधीक्षक संजय कुमार, संकूल समन्वयक शशि भूषण, शिक्षा सेवक कौशल कुमार, अमित कुमार, शशि कुमार, विजय कुमार और अनिता कुमारी को महापरीक्षा के सफल संचालन के लिए बधाई दी।

Related posts

दहेज में 10 लाख रुपये नही देने पर ससुलरवालो ने विवाहिता की हत्या कर फंदे से लटकाया

admin

कोचस नगर महात्मा गांधी चौक पर स्थित सब्जी मार्केट में भीषण आग लगी से सैकड़ों गरीब फुटपाथी लाखों की समान जलकर राख

admin

ईलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment