ETV News 24
Other

मांस लदे होने की आशंका पर चमड़ा लदे ट्रक को रोका

सासाराम /बिहार

रोहतास जिला के करगहर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण ग्रामीण व लोकल सड़कों से होकर गुजर रहे वाहन जहां गांव वालों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं, वहीं ट्रक से हल्की सी भी गंध आने पर चालकों की मुसीबत बढ़ जा रही है। इसी तरह का एक मामला रविवार को चौसा पथ पर मुफस्सिल थाना के समरडीहां गांव के पास देखने को मिला। जहां पांच ट्रकों से गंध आने पर ग्रामीणों ने वाहन पर गो मांस होने की आशंका पर ट्रकों को रोक दिया।पहले चालक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन, जब ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तो पुलिस को सूचना दी गई। एसडीएम, राजकुमार गुप्ता, एएसपी ह्रदयकांत व थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक की जांच की। वाहन पर चमड़ा लदा था। चालकों द्वारा कानपुर से कोलकता चमड़ा ले जाने के कागज भी दिखाए गए। चालकों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण ट्रक को बक्सर के रास्ते चौसा पथ से ला रहे थे। ट्रकों की पूरी छानबीन के बाद पुलिस द्वारा मुक्त किया गया।लेकिन, पांच ट्रकों पर मांस होने की आशंका पर समरडीहां गांव के पास काफी लोग जमा हो गए थे। इससे सड़क जाम रही। हालांकि सड़क तो रात से ही अधिक ट्रकों के दोनों तरफ से एक रास्ता पर आने के कारण जाम लगा था। सासाराम शहर में भी सुबह आठ बजे तक ट्रकें खड़ी रहीं। मालूम हो कि सासाराम, कोचस, दिनारा, बिक्रमगंज,नासरीगंज आदी जगहों से होकर गुजर रहे मेन रूट की गड़ियों से गंध आने पर ग्रामीण उसे रोक रहे हैं। एएसपी ने बताया कि ट्रक कानपुर से चमड़ा लोड़ करके कोलकाता जा रही थी। उसकी जांच करके मुक्त कर दिया गया।

Related posts

तीयरा खुर्द पंचायत में कम्बल बितरण किया गया

admin

आजाद पार्क के सामने एस एफ आई द्वारा भारत विरोधी नारा लगाते हुऐ ट्रम्प वापस जाओ,भारत से गद्दारी – मोदी से यारी नही चलेगी

admin

पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीज की मौत 72 वर्षीय श्रावस्ती निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत किडनी व अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी मरीज

admin

Leave a Comment