ETV News 24
Other

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर पंच प्यारों के नेतृत्व में निकला नगर कीर्तन

रोहतास/बिहार

सासाराम में शनिवार को दसवें गुरु गोविंद सिंह के 348 वे प्रकाशोत्सव में निकाले गए जत्थे को पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जत्थे मे सरदार चरणजीत सिंह, सरदार जयशंकर सिंह, सरदार उदय सिंह, सरदार मानिक सिंह, सरदार गुड्डू सिंह पंच प्यारे बने थे. वही पंच प्यारों में हर्षिका प्राची जूली थी. गुरु गोविंद सिंह के अनुयायी जत्थे के आगे झाड़ू लगाते, जल का छिड़काव व पुष्प वर्षा करते चल रहे थे. वही जत्थे में शामिल लोग शब्द कीर्तन कर रहे थे. लाउडस्पीकर से वाहेगुरु के स्वर लगातार गूंज रहे थे. सासाराम के सिक्खो ने भारत माता की झांकी निकाली. कल सुबह गुरुद्वारे में अखंड पाठ शुरू हुआ दोपहर 2:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हुजूरी में पंच प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन जुलूस गुरुद्वारे से शुरू होकर सब्जी मंडी, गोला, धर्मशाला, बौलिया आदि शहर के मुख्य स्थानों होते हुए वापस गुरुद्वारा पर आकर संपन्न हुआ. पोस्ट ऑफिस चौराहे पर जत्थे का स्वागत सदर विधायक डीएम एसपी ने किया. जुलुस मे हाथी ऊट पर पंचप्यारे सवार हो दर्जनों चल रहे थे. मानो कुछ देर शहर रुक सा गया था. जुलुस देखने के छतो पर घर के दरवाजे पर चौराहा पर हजारों की संख्या मे लोग थे. जुलुस के दौरान जहा जहा से गुजरी सडक की पूरी सफाई की गयी थी पुलिस की काफ़ी संख्या मे तैनाती की गयी थी।

Related posts

मशरक उच्च विधायक में मनायी गयी प्रथम महिला शिक्षिका की जयंती

admin

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजदार हुशैन ने कहा रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए पहुँचाएगे इफ्तार सामग्री

admin

केशवचक में हुई मारपीट के मामले में दो महिला समेत चार आरोपित बंदी,दूसरे पक्ष ने भी की लिखित शिकायत

admin

Leave a Comment