ETV News 24
Other

बिहार विधानसभा की निवेदन समिति की उपसमिति-01 आज लखीसराय पहुंची, अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा

लखीसराय /बिहार

बिहार विधानसभा की निवेदन समिति की उपसमिति-01 आज देर शाम लखीसराय पहुंची। लखीसराय परिसदन में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ संबंधित विभाग के प्राप्त निवेदन पर विमर्श हुआ एवं जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के निवेदन संख्या की प्रति भी उन्हें उपलब्ध कराई गई।
अधिकारियों के साथ समीक्षा के क्रम में उप समिति के माननीय अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने संबंधित निवेदन संख्या पर विस्तृत प्रतिवेदन कल 4 जनवरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की निवेदन समिति की उप समिति-01 के सदस्य अपने स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में दो दिवसीय लखीसराय के दौरे पर हैं। समिति में माननीय अध्यक्ष के साथ सदस्य के रूप में विधायक सुनील कुमार, माननीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा, माननीय विधायक नितिन नवीन, माननीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, माननीय विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, माननीय विधायिका श्रीमती आशा देवी, माननीय विधायक श्री सत्यदेव प्रसाद सिंह शामिल है। 4 जनवरी को पुनः समिति स्थानीय अधिकारियों के साथ प्राप्त निवेदन पर गहन समीक्षा करेगी। इस बाबत सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आज की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल के साथ राज्य कर संयुक्त आयुक्त श्री शैलेंद्र पांडे, वरीय कोषागार पदाधिकारी मोहम्मद जाकिर हुसैन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती अनुपमा, उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी श्री गजेंद्र कुमार,, जिला परिवहन पदाधिकारी,जेल अधीक्षक, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, विभिन्न कार्य प्रमंडल के अभियंतागण, स्थानीय क्षेत्र विकास संगठन के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

पुल का शिलान्यास लोकायुक्त श्याम किशोर शर्मा ने किया।

admin

कोंग्रेस के स्थापना दिवस पर कोंग्रेस ने भारत बचाओ मार्च निकला

admin

अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment