ETV News 24
Other

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम-रक्षा-दल महासंघ के शमशाद आलम ने DM, से ली अनुमती।

त्रिवेणीगंज /सुपौल/बिहार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल DM, कार्यालय में बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम-रक्षा-दल महासंघ के जिलाध्यक्ष शमशाद आलम ने 5 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री सभा में कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने की ली अनुमती।
वहीं जिलाध्यक्ष शमशाद आलम ने ग्राम रक्षा दलों के साथ बैठक कर होने वाले 5 जनवरी को बिहार मुख्यमंत्री की सभा में ज्यादा से ज्यादा की सँख्या में उपस्थित होने को कहा।

वहीं ये भी बताया की हम सभी ग्राम रक्षा दल मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर सभा में उपस्थित होकर अपनी कुछ मांगों को लेकर बिहार मुख्यमंत्री को सोपेंगे ज्ञापन।
सभी पंजीकृत ग्राम रक्षा दल,वोलेंटियर, क्षेत्रीय पदाधिकारी, को उपस्थित होना अनिवार्य बताया।
बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
ओमप्रकाश कुमार, मो0 अख्तर,नीलम कुमारी, प्रदीप कुमार मंडल, दिलीप कुमार, सीकेन्द्र यादव, शबाना प्रवीण, किरण कुमारी, दुदर्शन कुमार, मो0जुनेद, नोशाद आलम।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी,के जीत पर केजरीवाल परिवार ने मनाया जश्न

admin

बरवाडीह के हाई स्कूल के मैदान में भाजपा द्वारा एक जनसभा का आयोजन

ETV NEWS 24

केंद्र सरकार के द्वारा NRCऔर CAB बिल लागू करने के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों लोग

admin

Leave a Comment