ETV News 24
Other

शॉट फुट स्टेट लेवल को लेकर जमकर की जा रही है तैयारी

त्रिवेणीगंज/ सुपौल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविद्यालय की है।
युवाओं ने विज्ञान महाविद्यालय में स्टेट लेवल पहुँचने के लिए जोड़ शोर शॉट फुट की तैयारी में जुटी है।
जिसका फ़ाइनल 26 जनवरी को किया जाएगा।
वहीं शॉट फुट की तैयारी में पहुँचे युवाओं के बीच SDM, विनय कुमार सिंह, ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
साथ ही अपने हाथों से युवाओं को ट्रॉफी भी प्रदान की।
उन्होंने ये भी बताया की मानव श्रृंखला में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
वहीं दिनेश कुमार, ने बताया की हमलोगों के द्वारा शॉट फुट, डिसकस,जैवलिंग,की तैयारी की जा रही है।
वहीं पूजा, एवं निशा,ने स्टेट मेडल जीती है।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया की हम सभी युवा आने वाली मानव श्रृंखला में मिल जुलकर सह भागीदारी निभाएंगे।

Related posts

सासाराम में मीट-मछली की बिक्री पर 15 दिनों के लिए लगी रोक

admin

महिला ने ससुराल वालों पर कराई प्रताड़ना की प्राथमिकी

admin

कोरोना के भय से लोगों का पलायन लाकडाउन के बाद भी जारी

admin

Leave a Comment