ETV News 24
Other

मधुबनी-हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता ‘युवा महोत्सव’ मे प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम,अब राष्ट्रस्तरीय महोत्सव मे दिखायेगी कमाल!

मधुबनी/बिहार

मधुबनी से किशोर कुमार की रिपोर्ट

मधुबनी-कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार द्वारा मोतिहारी मे आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता युवा महोत्सव मे हरीशंकर संगीत महाविद्यालय,मधुबनी के छात्र-छात्राओं ने समूह लोकगीत मे प्रथम एवं हारमोनियम वादन द्वितीय स्थान प्राप्त कर मधुबनी जिला एवं महाविद्यालय का नाम रौशन किया है !

समूह लोक गीत मे प्रथम आनेवाले सभी कलाकार आगामी 12 जनवरी 2020 को आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव जो कि लखनऊ मे आयोजित है उसमें ये प्रतिभावान कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें !

युवा महोत्सव मे संगत कलाकारों मे अनिल सिंह हारमोनियम वादन,संत कुमार ढोलक वादन,दीपक कुशवाहा मंजीरा वादन मे अपनी वेहतर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया !

महाविद्यालय के प्राचार्य रविशंकर मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी !

युवा महोत्सव मे आशुतोष मिश्र,द्वितीय पुरस्कार:हारमोनियम वादन एवं समूह लोकगीत मे प्रथम आनेवाले उत्साहित कलाकार दीक्षा कुमारी,नैना कुमारी,पूजा कुमारी,सुरुचि कुमारी,रुपम कुमारी,भव्या कुमारी,ज्योति कुमारी एवं अपर्णा कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव मे अपनी तैयारियों एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम आने पर खास बातचीत मे अपनी-अपनी अनुभव बेबाकी से साझा की साथ ही युवा महोत्सव मे गाये समूह गीत जिसमे प्रथम पुरस्कृत मिला था वही लोकगीत गाकर उपस्थित गणमान्य लोगो को मंत्रमुग्ध कर दी !

Related posts

सासाराम में सिर पर पत्थर पटककर युवक को मार डाला, आपसी विवाद के चलते हत्या की आशंका

admin

लॉकडाउन के 16वें दिन भी जारी रहा भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह का अभियान इसौली और सुल्तानपुर विधानसभा के करीब 4 दर्जन गांव में किया गया मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

admin

समस्तीपुर में बाबू जगदेव सिंह कुशवाहा जी के जयंती पर उच्चतर माधमिक हाईस्कुल सिरोपट्टी में आयोजन की जाएगी

admin

Leave a Comment