ETV News 24
Other

सिमरी में श्रंद्धांजलि संगीत समारोह का हुआ आयोजन

नव सृजन एवं सर्वागीण विकास संस्थान पटना के तत्वावधान में सचिव पूजा(रितुराज)जी के नेतृत्व में और संत विश्वमोहन चौधरी जी के अध्यक्षता में ग्राम सिमरी थाना धनरूआ में माता स्व0सियामणि देवी और पिता स्व0 रामरतन सिह जी के पुण्यतिथि पर एक दिवसीय श्रंद्धांजलि संगीत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें उनके पौत्री कुमारी महिमा एवं सौम्या कुमारी तथा पूरे परिवार के संयुक्त रूप से उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा बिहार के चर्चित लोकगायक कलाकार विनोबा सिह जी के गीतों से आगाज किया गया।साथ ही मौके पर मौजूद रहे आकाशवाणी लोकगायक कलाकार संतोष तूफानी मसौढ़ी ने गणेश वंदना और निर्गुण को अपनी सुरीली आवाज से ऐसा समाॅ बांधे जिसमें दर्शक लोग भाव बिभोर हो गये। साथ ही मगही भाषा के समर्पित प्रसिद्ध कवि/साहित्यकार श्री रामनंदन सिह जी को मोमेन्टो और शाल से सम्मानित किया गया। संस्था ने मगही भाषा के उत्थान के लिए बीडा उठाए समाजसेवी नवल भारती और धर्मेन्द्र कुमार रंगकर्मी जी को मोमेन्टो और शाॅल भेंटकर कंधो पर मगही भाषा बढाने की जिम्मेदारी दी ।साथ ही उत्साहवर्धन होकर कुमार राकेश रितुराज जी ने अपनी गीत के सुन्दर शब्दों और सुरीली आवाज और बिहार के लोकगायक/कवि अरूण कुमार गौतम जी ने गीतों से भावभीनी श्रद्धांजलि कर याद किए जिसमें बैंजो पर कामाख्या नारायण तबले पर सुमित कुमार और झालं पर अमित कुमार साथ दे रहे थे। साथ ही मंच से आह्वान करते हुए कही की अपने पूर्वजों की याद हर बेटे-बेटियाँ को गावों में पुण्यतिथि मनाना चाहिए।जिससे परिवार के साथ ही साथ गाँव मे समन्वय व्यवहार और समानता संस्कारित होगी जिससे समाज राज्य और देश की तरक्की होगी । सभी कलाकारों और कवियों को मंच से मोमेंटो-शाॅल देकर सम्मानित किया गया। जिस कार्यक्रम में सैकडों ग्रामीणों ने उपस्थित होकर मिशाल कायम किया।जिसकी स्वागत-सत्कार के लिए तत्पर रहे भोला सिह सुनैना सिह सोहल वर्कर एवं परिवार के समस्त लोग।

Related posts

संडा के बाबा भूतनाथ खेल मैदान में क्रिकेटर टुर्नामेंट का आयोजन किया गया।

admin

अक्षय तृतीया पर किसानों व्यापारियों ने की पूजा

admin

मंत्री महेश्वर हजारी शामिल हुए विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष/सचिव प्रशिक्षण कार्यशाला’ बिरौली में

admin

Leave a Comment