ETV News 24
Other

बिहार समाज के अभीभावक होते है वरिष्ठ नागरिक- डीएम

सासाराम/बिहार

रोहतास जिला में नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला शाखा रोहतास का 19वां स्थापना दिवस समारोह स्थानीय कुशवाहा सभा भवन में सुग्रीव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता तथा सत्यनारायण स्वामी के संचालन में सम्पन्न हुआ। उदघाटन जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने किया जहा अतिथियों, वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ पासवान कोचस, शेषनाथ सिह सासाराम, शारदा देवी, कोचस, धर्मेंद्र गुप्ता चेनारी तथा अपने बुजुर्गों का सेवा-सत्कार करनेवाले धीरज कुमार गुप्ता चेनारी व सन्तोष कुमार पांडेय करहगर को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (कैग) द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में मिलने वाली रियायत को समाप्त करने की रेलवे से की गई सिफारिश के खिलाफ संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। अपने उदघाटन भाषण में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा की वरिष्ठ नागरिक देश और समाज के अभीभावक होते है जो हमे मार्गदर्शित करते है। युवापीढ़ी द्वारा उनका ख्याल रखा जाना चाहिये। सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। कहा की बुजुर्गो का सम्मान करना भारतीय संस्कृति एवं परम्परा रही है। बुजुर्ग समाज के सिरमौर होते है उनकी सेवा से यश,धन तथा विद्या की बृद्धि होती है।अपने आशीर्वचन में मुख्य अतिथि महर्षि अंजनेशजी महाराज ने कहा की युवापीढ़ी अपने सभ्यता और संस्कृति को सम्हाल कर रखें ताकि इसका अनुसरण आनेवाली पीढ़ी कर सके। राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि सरकार एवं कैग रेलवे में घाटे के नाम पर देश के बुजुर्गों की सुविधाओं को समाप्त करने की साजिश कर रही है। 2016 में भी हाई लेवल रेलवे रिस्ट्रक्चरिंग कमीटी बना ऐसी प्रयास कर चुकी है जिसमे वै संघ के कड़े विरोध के कारण से सफल नहीं हो सका आगामी 13 जनवरी को यूपी तथा 7 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में पटना पहुंचने का आवाहन क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से किया मौके पर विशिष्ट अतिथि ई एन के सिंह अवध बिहारी राय सच्चिदानंद सी प्रोफेसर शीतला प्रसाद तिवारी हरिहर सिंह डॉ वीरेंद्र प्रसाद जो ग्रुप अंशी काशीनाथ पांडे राजेशवर से सुरेंद्र दुबे विजय शर्मा गोरखनाथ विमल इंदर चंद प्रसाद गुप्ता सरदार अनिल अरबिंद सिंह मनोज मिश्रा बजरंगी गुप्ता राम अशीष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

जनतांत्रिक विकास पार्टी ने 9 सूत्री मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

admin

मसौढ़ी में नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन

admin

लॉकडाउन 3 : देशभर में क्या खुला-क्या बंद रहेगा, यहां जाने हर जोन में मिली छूट की पूरी डिटेल

admin

Leave a Comment