ETV News 24
Other

गुरुकुल स्कूल व गुरुकुल इंस्च्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वार्षिक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सासाराम / बिहार

रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के भैसहा पंचायत स्थित गुरुकुल स्कूल व गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुजानपुर में बुधवार को निदेशक आर पी सिंह के नेतृत्व में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं निर्देशक आर पी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया । उन्होंने कहा कि आज के कम्प्यूटराइजड युग में इस तकनीकी संस्थान का योगदान सन् 2014 से अभूतपूर्व रहा है । यह संस्थान ने युवक-युवतियो को केवल प्रशिक्षित ही नहीं करता बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है । इस संस्थान ने अब तक तकरीबन 25 से अधिक प्रशिक्षितो को जाने-मानेे प्रतिष्ठानों में रोजगार दिलवाया है । प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चन्द्रा ने इस मौके पर कहा कि कंप्‍यूटर हमारी जिन्‍दगी का अहम हिस्‍सा बन गया है |
इस कंप्‍यूटर के आने से बड़े-बड़े काम भी आसानी से हो रहे है । वहीं कुमार सविनय ने इस संस्थान के बखूबियो को बताते हुए कहा कि आज हर जगह चाहे वह शिक्षण संसथान हो या वैज्ञानिक अनुसंधान हो, बैंक हो या चिकित्सा जगत सम्बंधित कार्य, रक्षा सम्बंधित कार्य या उद्योग एवं व्यापार में, प्रकाशन में या मनोरंजन में, संचार में या अंतरिक्ष प्रौद्दोगिकी में हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है | उक्त अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सावन कुमार निषाद के द्वारा डीसीए, एडीसीए, डी एफ ए तथा अन्य प्रोग्राम का कोर्स पूर्ण किए 70 युवक-युवतियो को सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर मुखदेव सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, राजेंद्र यादव,जितेंद्र तिवारी, राकेश वर्मा, संत जी आदि आने का लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ गहन समीक्षा की

admin

राजस्थानी चरवाहो पर कोतवाली करहल मे दर्ज हुआ मुकदमा /आरोपी भेजे गए जेल

admin

युवोत्सव के समापन पर बोले अश्वनी चौबे देश का पहला संस्थान बना एनएमसीएच

admin

Leave a Comment