ETV News 24
Other

बिहार बंद मामले में 12 पर प्राथमिकी

रोहतास/बिहार

राष्ट्रीय जनता दाल के आह्वान पर बिहार बंद 21 दिसम्बर को सड़क मार्ग अवरुद्ध करने पर डेहरी नगर थाने में 12 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पुलिस ने प्राथमिकी में लिखा है की नेताओ ने सदर चौक के समीप सड़क जैम किया था।युवा प्रदेश महासचिव अशोक भरद्वाज ,पिर मोहम्मद राइन, मौलाना एहसान,पिंटू राम,टिंकू खान,कलाम आजाद,नंदकेस्वर यादव,भूलन अंसारी,सरफराज चौधरी,कासीम अंसारी,रंजीत सिंह,संजय यादव,को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया की जाँच की जा रही है।अशोक भरद्वाज ने कहा की शांतिपूर्ण बंद को लेकर गलत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Related posts

पुलवामा अटैक में शहीद सीआरपीएफ के जवानों दी गई श्रद्धांजलि

admin

शिवसागर मे सीएए के खिलाफ राजद ने मोदी का किया पुतला दहन

admin

पटनासिटी में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment