ETV News 24
Other

शहीदों के परिवारों को किया गया समानित

शहीदों के परिवारों को किया गया समानित

करगहर / रोहतास —श्री महालक्ष्मी पूजा समिति करगहर के द्वारा शहीदों को समर्पित एक दिया शहीदों के नाम तथा शहीद परिवारों का समान समारोह आयोजित किया गया जिस शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि राज कुमार गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के द्वारा रूप दीप जलाकर किया गया।उद्घाटन के बाद शहीद सम्मान समारोह में गोपी बिगहा डेहरी के शहीद रवि रंजन सिंह के पिता रामनाथ यादव,एवं रवि रंजन सिंह के पुत्र शशि कपूर व करगहर थाना के भोखरी गांव के शहीद स्वर्गीय सदानंद सिंह जी जो झारखंड में दरोगा थे वह दुमका जिला में शहीद हुए थे उनके पिता पूर्व मुखिया हरिगोबिन्द सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता के द् द्वारा पुष्प हार अंग वस्त्र एवं शहीद भगत सिंह की मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया ।जिस कार्यक्रम के अध्यक्षता करगहर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर श्री महालक्ष्मी पूजा समिति वीर भगत क्लब के सदस्यों के द्वारा आये अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मो०असलम ,थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील मिश्र ,सयाजसेवी गोलू पांडेय,मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार,मोहर्रम कमिटी खलीफा सनौवर राईन,श्री दुर्गा पूजा समिति के अभिभावक विजय केसरी, उल्का कल्ब के अध्यक्ष पिंटू सिंह, वीर भगत कल्ब के नाटक निर्देशक एम० एस० जावेद,पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी, पत्रकार राजनीकांत पांडेय, पत्रकार सरफराज आलम,पत्रकार संतोष पांडेय, पत्रकार मो०शमशाद आलम,पत्रकार रवि वर्मा, जगनारायण गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, श्रीराम राय,सुरेंद्र मेडिकल, सहित आदि समाजसेवी व प्रतिनिधिओं को पुष्प हार अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया अनुमंडल पदाधिकारी को पुष्प हार अंग वस्त्र बुके एवं शहीद भगत सिंह का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया शहीदों को नमन करते हुए 551 दीप जलाए गए।वहीं पुजा समिति व वीर भगत कल्ब के द्वारा 30अक्टूबर को 11बजे दिन से शाम 5बजे तक विशाल लंगर महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए सभी आम जनों को सादर आमंत्रित किया गया,साथ ही साथ विशेष कार्यक्रम के तहत 27अप्रैल 2020को सुबह 7बजे से शाम 5बजे तक 11निर्धन बेटियों के शादी समारोह करगहर के शिव मंदिर के प्रागंण शतचण्डी छठ घाट पोखरा पर श्री महालक्ष्मी पूजा समिति के द्वारा निशुल्क भोजन,पानी,पंडाल लाउडस्पीकर जनरेटर एवं उपहार देने की घोषणा की गई।साथ ही साथ इसके लेकर आमजनों से अपील की गई की निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए पूजा समिति के पास महिंद्र कंपलेक्स करगहर के मालिक से संपर्क करें।

Related posts

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है

admin

महाबोधि मंदिर में विशेष पुजा के लिए बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाई लामा का आगमन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ETV NEWS 24

दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, खगड़िया और कटिहार में वज्रपात/आंधी-पानी के कारण 6 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

admin

Leave a Comment