ETV News 24
Other

क्रिसमस डे पर धमाल मचाने के लिए छात्र-छात्राएं बेताब, तैयारी जोरो पर

रोहतास/बिहार

सासाराम की स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिसमस डे पर धमाल मचाने के लिए तैयारी जोरो पर की जा रही है। कहीं बग्गी पर बैठे संत संग बच्चे मस्ती करेंगे तो कहीं प्रभु यीशु बने स्कूली बच्चे प्रेम और शांति का संदेश देन्गे । शहर के विभिन्न निजी स्कूल में क्रिसमस डे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं ।लालगंज स्थित अरिहंत पब्लिक स्कूल मे 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर धनल मचाने को लेकर तैयार है। क्रिसमस के मौके पर बच्चों को प्रभु यीशु के जन्म की झांकी भी दिखाई जाएगी।। साथ ही ऑडियो एंड वीडियो विजुअल के माध्यम से यीशु के जीवन को ही प्रस्तुत किया जाएगा। क्रिसमस डे के पूर्व हाउसवाइज स्कूल में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी । वहीं बुद्धा एकेडेमी, संत पॉल स्कूल, प्रज्ञा निकेतन, बाल भारती स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, डीपीएस, ईश्वर चंद विद्यासागर स्कूल में छात्र छात्राएं क्रिसमस डे की तैयारी में लग गए हैं।

Related posts

तालाब को लेकर विवाद में दो लोग घायल,दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

admin

समस्तीपुर में इस्वर का दोहरी कहड़ से सहम गए गरीब,मशीहा पहुचे अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देने और दी सांत्वना

admin

मुजफ्फरपुर में किसान उतरे सड़क पर, डीएम के समक्ष जमकर विरोध

admin

Leave a Comment