ETV News 24
Other

गया मुस्लिम फ्रंट का बड़ा फैसला। कैब और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर नही उतरेगा मुस्लिम फ्रंट। कागजी तरीके से करेगा विरोध

रिपोर्ट -बिप्लव कुमार

गया/बिहार

कैब और एनआरसी के विरोध में मशाल जुलूस के दौरान कल शाम गया में हुए उपद्रव के बाद गया मुस्लिम फ्रंट ने बड़ा फैसला लिया है। आज पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर फ्रंट से जुड़े लोगों ने बताया कि कैब और एनआरसी के विरोध में वे भविष्य में सड़क पर नही उतरेंगे। उनकी लड़ाई कागजी तरीके से होगी। इन्होंने यह भी बताया कि कल हुये उपद्रव से उनके संगठन का कोई लेना देना नही है। साथ मे यह भी बताया कि उपद्रवियो और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई करे सरकार। फ्रंट के कन्वेनर सैयद इक़बाल अहमद ने यह भी कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार के गया दौरा के दौरान फ्रंट विरोध प्रदर्शन करेगा यह झूठ का पुलिंदा है।

Related posts

सन्नी गुप्ता की हत्या कांड की न्यायिक जांच, हत्यारों की फासी की सजा, परिजनों की सुरक्षा, नौकरी,50 लाख रुपए मुववजा की मांग-प्रो अशोक

admin

कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) को देखते हुएजमीयत उलेमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अबुल्लाह कासमी की अपील

admin

बिहार: समस्तीपुर में रफ्तार का कहर एक कि मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment