ETV News 24
Other

विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पीयूष पुष्कर /मुजफ्फरपुर
मुज़फ़्फ़रपुर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,जिले के कई आला अधिकारी रहे मौजूद।
दरअसल शहर में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की टीम ने निकाला फ्लैग मार्च,इस फ्लैग मार्च में जिले के एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी पीके मंडल, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान, पूर्वी एसडीओ कुंदन कुमार सहित कई आला अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस शामिल रही।।
यह फ्लैग मार्च नगर थाना से निकाली गई जो मोतीझील,कल्याणी, हरिसभा चौक, पानी टंकी, मिठनपुरा,अमर सिनेमा,पक्की सराय,जेल चौक, बालूघाट बांध होते हुए अखाड़ाघाट से जीरोमाइल चौक होते हुए बैरिया चांदनी चौक सहित कई इलाकों में निकाली गई।
आपको बता दे की देश और राज्य में पिछले कुछ दिनों से एनआरसी और सीएबी बिल के खिलाफ विरोध हिंसक रूप लेता जा रहा है इसके मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया।।

Related posts

इलाज खर्च के लिए डिप्टी मेयर देंगे पांच माह की भत्ता राशि

admin

आजाद पार्क के सामने एस एफ आई द्वारा भारत विरोधी नारा लगाते हुऐ ट्रम्प वापस जाओ,भारत से गद्दारी – मोदी से यारी नही चलेगी

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र मैं दारू माफिया को काफी मशक्कत के बाद हुई गिरफ्तारी

admin

Leave a Comment