ETV News 24
Other

मगही उत्थान कला परिषद् मसौढ़ी के तत्वावधान में कवि सम्मेलन

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी/बिहार

मगही उत्थान कला परिषद् मसौढ़ी के तत्वावधान में आज तारेगना स्टेशन परिसर में तीसरा मगही कवि सम्मेलन में विश्वमोहन पटेल नागेन्द्र नाथ शर्मा रामाकान्त रंजन किशोर रेवाॅ मुखिया सुरेन्द्र यादव के कर कमलों द्वारा द्वीप जलाकर उद्घघाटन किया गया।

जिस की अध्यक्षता नवल भारती मंच संचालन धर्मेन्द्र कुमार रंगकर्मी एवं सत्येन्द्र तूफानी के गीत से किया गया।साथ ही नालन्दा से कवि रंजीत दुधू जी प्रेम प्रसंग पर कटाक्ष किया गया ।टोला पाटी के संपादक एवं मगही कवि सुमंत कविता जबसे शादी होलई हमर खटिया खाडा से जीवंत कर दिए।पृथ्वीराज पासवान जी ने कहा कविता हमनी के आपस मे लडवईले हो से समाज के जात पात पर कुठाराघात किए।जिसमे कवि नालन्दा गया जहानाबाद पटना पालीगंज से कवि आके तहलका मचा दिए।

साथ ही कुमार प्रतिभा प्रतिष्ठान अमहरा नौबतपुर से मगही नाटक देखऽ तमाशा बुढिया का मंचन किया जिसके लेखक/निर्देशक/परिकल्पना सचिन चन्द्रा और रूप सज्जा रजनीकांत भाई ने कर दर्शको को सोचने पर मजबूर कर दिए।साथ ही लोकगायक आकाशवाणी कलाकार सत्येन्द्र संगीत ने मगही गीत सोने चोंच मढईबऊ सुगना गीत से लोग के मन मोह लिए।शामिल कवि राजकिशोर अवधेश जी रितुराज विमल भारती अरूण कुमार गौतम सरयू यादव फिल्म निर्देशक प्रभात वर्मा अमित कुमार सहयोग करके चार चाॅद लगा दिए और कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन रेवाॅ मुखिया सुरेन्द्र यादव जी कर समापन की घोषणा किए। जय मगही जय मगध मसौढ़ी ।

Related posts

हर कोरोना पीड़ितों का इलाज राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी:- मुख्यमंत्री

admin

बेगूसराय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी

ETV NEWS 24

स्कूल से अनाज, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान की चोरी

admin

Leave a Comment