ETV News 24
Other

देवचन्दा के मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार, पैक्स बूथ नहीं तो वोट नहीं

भोजपुर/बिहार

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

भोजपुर जिले के पिरो प्रखंड के तिलाठ पंचायत देवचन्दा गाँव के सभी पैक्स के मतदातावो ने एक स्वर से देवचन्दा गाँव मे पैक्स बूथ नही तो वोट नही का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार कर दिया. बहिष्कार कर रहे मतदातावो का कहना है कि हमारे गाँव देवचन्दा मे पहले पैक्स चुनाव के लिये मतदान होता था. जो 2001 के नए परिसीमन के बाद बिना किसी नोटिफिकेशन के ही हम लोगो के गाव देवचन्दा से पैक्स का बूथ को हटा कर तिलाठ में कर दिया गया. उस समय से हमलोगों ने वहां के दबंग लोगो की दबंगई से आज तक वोट देने के लिये वहां नही गए. जहा एक तरफ बिहार सरकार और भारत सरकार घर घर घूम कर वोट की कीमत और हर आदमी को अपनी वोट की मर्यादा और अधिकार को बताने के लिये लाखो लाखो रूप्या खर्च कर रही है. वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन की लापरवाही और कुछ सफेद पोशों के सह पर हमारे गाँव से मतदान केंद्र को हटा कर हमलोगों को वोट से वंचित कर दिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के मिली भगत से बिना किसी सूचना और आवेदन के ही एका एक बूथ को देवचन्दा से हटा कर तिलाठ कर दिया गया. जो देवचन्दा गाँव से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है. जबकि देवचन्दा गाँव मे अभी कुल 300 के लगभग मतदाता है. जो दबंग लोगो के भय से वोट देने नहि जा रहे है. इसके लिये कई बार जिलाप्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों से शिकायत भी की गई. लेकिन आज तक इस पर किसी भी प्रकार की कोई भी सनतोष जनक कारवाई नही किया गया. जिससे नाराज हम सभी मतदातावो ने लाचार होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. इसके पहले हमलोगों के गाँव मे पैक्स गोदाम और पैक्स का जमीन भी आवंटित है. फिर भी यहां से मतदान केंद्र को हटा कर कोसो दूर तिलाठ में कर दिया गया. विदित हो कि तिलाठ पंचायत में सियाराम राय तीसरी बार पैक्स का उम्मीदवार है. सियाराम राम बिगत दो बार से लगातार पैक्स के अध्यक्ष है. इन्हों ने अपनी दबंगई के बल पर पैक्स से संबंधित सारा साजो सामान अपने जमीन और अपने कब्जे में रखे है. इसके पहले भी देवचन्दा के मतदातावो ने बूथ की मांग को लेकर रोड भी जाम किया गया था. उस समय जिला प्रशासन के तरफ से आश्वासन मिला था लेकिन आज तक कोई कारवाई नही किया गया. तिलाठ पंचायत में कुल तीन गाँव देवचन्दा ,तिलाठ और मोहन टोला है. जिसमे देवचन्दा में पैक्स का सबसे ज्यादा मतदाता है. फिर भी यहां मतदान केंद्र नहीं है।

Related posts

कागजों में ही उलझ कर रह गया सरकारी योजना

admin

चित्राणियों का निर्णय : माथे पर नीरकलश, कंधे पर पीली चुनरी

admin

शादी की नीयत से किराएदार युवक ने 17 वर्षीया किशोरी को किया अगवा , प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment