ETV News 24
Other

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना में मची लूट का किया पर्दाफाश, सीएसपी संचालक सहित बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज

जमुई/बिहार

जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट

प्रखंड के आनन्दपुर पंचायत में पंचा देवी एवं अन्य लाभुकों के शिकायतों पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने उक्त पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना में मनमानी के विरूद्ध जांच टीम को गठित करके भेजा। दो दिनों के जांचोपरांत उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को सुपुर्द कर दिया।
आवास योजना में लाभुकों के साथ आर्थिक दोहन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर को दिये। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पत्रांक 2010/12 दिसम्बर के आलोक में उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद को आनन्दपुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना निर्माण में भारी अनियमितता को देखते हुए,संलिप्त पूर्व के दो आवास सहायक,दो सीएसपी संचालक सहित तीन जनप्रतिनिधि बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिये हैं। उक्त आदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने लक्ष्मीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया। जिसमें तीन आवास सहायक रामप्रवेश मंडल,पूर्व के राकेश कुमार व कुमार मिथिलेश,बिचौलिया सह जनप्रतिनिधि वार्ड नंबर 07के वार्ड सचिव संजीत मंडल,पवितर यादव पिता स्व रूपन यादव 06 नम्बर वार्ड सदस्या सरिता देवी के पति एवं रविन्द्र पासवान पिता विशुनदेव पासवान वार्ड नंबर 05। बैंक आॅफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक दिवाकर कुमार पिता कालेश्वर यादव साकिनः सिंधिया पंचायत चिनवेरिया,व एसबीआई सीएसपी आनन्दपुर के संचालक का नाम ना मालूम एवं अन्य बिचौलियों पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दिनांक 14 दिसम्बर को लक्ष्मीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया।

Related posts

मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस में निगरानी विभाग का छापा

ETV NEWS 24

कालाबाजारी करने ले जा रहें चावल लदा ट्रेलर जप्त, डीलर समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज  

ETV NEWS 24

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के दफ्तर के सामने पप्पू यादव ने बेचा सस्ता प्याज

ETV NEWS 24

Leave a Comment