ETV News 24
Other

बेगूसराय में भी नागरिक संशोधन बिल का विरोध शुरू

बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय /बिहार

बेगूसराय में भी नागरिक संशोधन बिल का विरोध शुरू हो गया है । बेगूसराय भाकपा माले कमेटी ने दर्जनों महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी ऑफिस से प्रतिवाद मार्च निकाला और डीएम ऑफिस पर पहुंच प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माले नेताओं ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल जनविरोधी और संविधान विरोधी बिल है इसे वापस लेने की मांग पार्टी के द्वारा किया गया है । जो नागरिक केंद्र की सरकार को चुना है वह सरकार अब नागरिक को मानने से इंकार कर रही है ऐसे में अब नागरिक भी ऐसी सरकार को मानने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही एन आर सी के जरिए देश में धार्मिक विभाजन करने की साजिश की जा रही है इसे भी रद्द करने की मांग पार्टी के द्वारा की गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी सस्ती शिक्षा की दरकार है लेकिन सरकार इन सब कामों के बदले दूसरे कामों में और नागरिकों को परेशान करने में जुटी है। अगर नागरिक संशोधन बिल को वापस नहीं लिया गया तो माले कार्यकर्ता आगे भी उग्र आंदोलन करेगी ।

Related posts

मोकामा में पकड़े गए नौ लोग,तब्लीगी में शामिल होने का शक

admin

पैक्स चुनाव 2019 के लिए जमुई प्रखंड में 156 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

ETV NEWS 24

जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें:- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment