ETV News 24
Other

हत्या के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण , एसडीपीओ ने कहा आज से अन्य अभियुक्तों के घर की होगी कुर्की

मसौढ़ी / बिहार
मसौढी से नीरज कुमार की रिपोर्ट
थाना के तिनेरी गांव के न्‍यूटन कुमार की हत्‍या के 72 घंटे बाद पुलिस ने फरार नामजद अभियुक्तों पर दबिश बनाने के लिए उनके खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट प्राप्त कर लिया है ! इधर कुर्की की खबर मिलते ही अभियुक्तों में हडकंप मच गया है ! इसे लेकर बुधवार को उक्त कांड का नामजद अभियुक्त थाना के रहमतगंज मोहल्ला निवासी मो. जुम्मन मलिक का पुत्र मो. अफसर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ! मो. अफसर पर मसौढ़ी थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में कुल चार केस दर्ज हैं ! इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार राय ने बताया कि न्यूटन हत्या कांड के सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ बुधवार को कोर्ट से कुर्की आदेश प्राप्त कर लिया गया है ! गुरुवार से पुलिस उनके घरों पर कुर्की की कारवाई प्रारंभ कर देगी ! इधर एक दूसरे मामले में फरार नामजद अभियुक्त थाना के रहमतगंज मोहल्ला निवासी मो. इकबाल मलिक के पुत्र मो. गुलरेज ने बुधवार को पुलिस के समक्ष उस वक्त आत्मसमर्पण कर दिया जब पुलिस उसके घर की कुर्की करने पहुंची ! मो. गुलरेज पर बीते 9 अक्तूबर को सर्राफा व्यवसायी राकेश कुमार व उसके भाई मनीष कुमार पर गोली मारकर जख्मी करने का आरोप है ! एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि गुलरेज पर मसौढ़ी थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में कुल चार केस दर्ज हैं ! गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम अपने चचेरे भाई शिवम कुमार के साथ मसौढी से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने थाना के संघतपर के पास न्‍यूटन कुमार की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी और शिवम घायल हो गया था। इस मामले में घायल शिवम के बयान पर पुलिस ने पांच नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। नामजद आरोपितों में नौआबाग निवासी राजा कुमार, रहमतगंज निवासी मो0 ताज व मो0 अफसर,गंगाचक मलकाना निवासी सोनू यादव और गया के टेकारी थाना के खैरा निवासी रजनीकांत रंजन उर्फ मनीष कुमार शामिल हैं।

Related posts

आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्त यूथ ब्रिगेड द्वारा अलाव जलाया गया

admin

बीडीओ ने किया क्वारंटाइन स्थल का निरीक्षण

admin

ठंड के प्रकोप के कारण विद्यालय 5 जनवरी तक बंद

admin

Leave a Comment