ETV News 24
Other

एसएसबी ने चलाया स्वछता पखवारा अभियान

जमुई से अजित कुमार की रिपोर्ट

जमुई/बिहार

खैरा प्रखंड क्षेत्र के रजला जन्मस्थान 16वीं सशस्त्र सीमा बल द्वारा बुधवार को नक्सल प्रभावित इलाका चनरवर गाँव में स्वछता पखवारा अभियान का शुभारंभ किया गया । यह पखवारा 01 दिसंबर से15 दिसंबर तक चलाया जायेगा ।मौके पर एसएसबी के कंपनी कमांडर आ ओ
सिंह ,इंस्पेक्टर ने बताया की स्वछता बहुत जरूरी है और हम सब साफ सुथरा रहेंगे इस बात की जानकारी आस-पास के गाँव के लोगों को भी बताना चाहिए की गंदगी से बहुत प्रकार की बीमारी होती है स्वछता अभियान पूरे देश मे किया जा रहा है एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने बुधवार को चनरवर गांव के स्कूल बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया स्वछता पखवारा से जुड़े संदेशों को प्रेरित करते हुए सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपनी सहभागिता दी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से डरने की कोई जरूरत नहीं है आपके सहयोग के लिए एसएसबी के जवान मौजूद हैं इस इलाकों को नक्सलवाद से मुक्त कराने की सोच एसएसबी के जवानों की सोच है। इस दौरान पेड़ पौधा संरक्षण के बारे में विस्तृत
जानकारी ग्रामीणों को दी एवं प्लास्टिक का उपयोग करने के कारण दुष्परिणाम स्थानीय ग्रामीणों को बताया गया मौके पर सब इंस्पेक्टर, डी बी चकमा, सहायक उप निरीक्षक रवि कुमार, हवलदार -विजय कुमार,बुधन साह, बलबीर सिंह,जवान- मनीकांत ,जगबीर सिंह,अमीत कुमार, दीपेन रॉय आदि जवान मौजूद थे

Related posts

राष्ट्रीय जनतादल पार्टी के संजय यादव को निर्विरोध तीसरी बार धनरूआ प्रखंड अध्यक्ष चुने गए

ETV NEWS 24

सब्जियों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर मुनाफाखोरी रोकने को लेकर प्रशासन सक्रिय

admin

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु

admin

Leave a Comment