ETV News 24
Other

रंजीत कुमार के नेतृत्व मसौढ़ी में जरुरतमंदों को 521 लोगों तक कच्चा राशन वितरण किया गया

मसौढ़ी कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह लॉक डाउन में गरीबों-असहायों एवं जरूरतमन्दों को कच्चा राशन चावल, आटा, सरसो तेल , आलू ,नमक लगातार पाँच दिनों से सत्संग उपयोजना केन्द्र मसौढ़ी
जो परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र ज़ी सत्संग देवघर की एक स्थानीय इकाई है
मसौढ़ी के अनेक मुहल्लों में याजक रंजीत कुमार के द्वारा रैन बसेरा, ठेले चलाने वाले गोलगप्पे बेचने वाले इत्यादि 521 घरों में कच्चा राशन पहुचाया गया ।
रंजीत कुमार ने कहा कि जैसे-जैसे लॉक डाउन की दिन बढ़ रही है, और भी वैसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वे भुखमरी के कगार पे है, उनको राहत समाग्री वितरण की जाएगी।

Related posts

नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दृष्टिगत देखते हुए

admin

पीकप – बाईक के जोरदार टक्कर मे बाईक सवार की हुई दर्दनाक मौत घर मे मचा कोहराम

admin

मुखिया संघ ने जताई नाराजगी

admin

Leave a Comment