ETV News 24
Other

मसौढ़ी के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अशोक ने बैठक किया

मसौढ़ी के अधिवक्ता संध न्यायालय मे सुबह 7 बजे सभी विद्वान अधिवक्ताओं की आम बैठक बुलाई गयी थी जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र सिंह अशोक ने की, आज करीब महीनों बाद सभी विद्वान अधिवक्ता गण मौजूद थे और सबों ने अपना विचार रखा जिसमें 99% अधिवक्ताओं ने सरकार के द्वारा और सुप्रिम कोर्ट के द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की बात कही क्योंकि corona आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है इसलिए मसौढ़ी के सभी विद्वान अधिवक्ताओं के अनुरोध पर संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह अशोक और महासचिव श्री अजित कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से vaywahar न्यायालय मसौढ़ी को 17/5/2020 तक बंद कर दिया गया है! क्योंकि मसौढ़ी के अधिवक्ता गण अपने सीमित संसाधनो के बल पर ही अपनी bakalat पेशा को जारी रखे हुए हुए हुए है! साथ ही संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह अशोक ने बिहार सरकार द्वारा दिया गया एक करोड़ रुपया और bar council of India के अध्यक्ष श्री मनन कुमार मिश्रा द्वारा दिया गया 2 करोड़ रुपया यानी 3 करोड़ रुपया जो बिहार के अधिवक्ताओं के बीच जो बाँटना है उस पैसों को बिहार के सभी जिलों के अधिवक्ता संघों मे 72 घण्टे के अंदर प्रत्येक अधिवक्ता संघ में शिविर लगाकर batwane की मांग किए है अन्यथा बाध्य होकर बिहार के सभी अधिवक्ता गण जो लॉक डाउन के नियमों को पालन कर रहे है, बाध्य होकर नियम को तोड़ते हुए अपने जिलों के सड़कों पर उतरकर अपने हक के लिए आंदोलन धरना-प्रदर्शन भी करने के लिए तैयार बैठे हैं, फैसला बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और बिहार बार काउंसिल के चेयरमैन श्री ललित किशोर बाबु को करना है! अगर लॉक डाउन का नियम तोड़ेंगे तो इसके लिए बिहार के शूशाशन बाबु ही जिम्मेवार होंगे, बिहार के अधिवक्ता गण नहीं!

Related posts

6 क्विंटल लोहा के साथ एक गिरफ्तार, टेंपो जप्त

admin

अज्ञात अपराधियों ने किसान को गोली मारकर की हत्या

admin

हिंसा से समस्याओं का समाधान नहीं, कलम की ताकत से बढ़ें आगे

admin

Leave a Comment