ETV News 24
Other

रोहतास जिला में ओलावृष्टि से फूलों तथा सब्जियों की खेती पर बुरा असर

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला में कल शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास बिना बादल अचानक ओलावृष्टि होने लगा ओला लगभग 50 से 100 ग्राम के वजन के बराबर गिर रहा था जिनसे जिला में फूलों तथा सब्जियों की खेती पर बुरा असर पड़ा है फूलों तथा सब्जियों के किसान ब्लॉक डाउन के पहले से ही आर्थिक स्थिति से तंग थे और कल प्राकृतिक की आपदा ओलावृष्टि फूलों तथा सब्जियों को नुकसान कर और परेशान कर दिया है ओलावृष्टि होने के बाद पुनः वर्षा चालू हो गई और कुछ देर तक बरसात होती रही कहीं-कहीं गेहूं की फसल भी कुछ नष्ट हुई है बताते चलें कि किसानों की परेशानी हर वक्त सनी पड़ती है कभी अकाल कभी बाढ़ कभी ओलावृष्टि अभी के दौर में लोगों से भी परेशानी झेलनी पड़ रही है ओलावृष्टि इतनी हुई मानव जमीन पर सफेद चादर से फैल गई हो देखते ही देखते सब्जी तथा फुल ओलावृष्टि से कुछ मात्रा में नष्ट हो गए

Related posts

“मुजफ्फरपुर में सांसद पति एमलसी को जान से मारने की मिली धमकी#@ Etv News 24”

admin

बरवाडीह के हाई स्कूल के मैदान में भाजपा द्वारा एक जनसभा का आयोजन

ETV NEWS 24

नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दृष्टिगत देखते हुए

admin

Leave a Comment