ETV News 24
Other

कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव में जरूरतमंदों के बीच पहुंची सीआरपीएफ, बांटी गई राहत सामग्री

सासाराम ब्यूरो चीफ // संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला के कैमूर पहाड़ी में कोरोना का संक्रमण जैसे जैसे रोहतास जिले में पैर पसार रहा है, वैसे वैसे प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे है । इसी बीच रोहतास जिले में तैनात सीआरपीएफ की 47 वी बटालियन अपने कर्तव्यो का पालन पूरी तैयारी से कर रही है । बटालियन पहाड़ी ग्रामीण इलाकों को सेनिटाइज के साथ साथ गरीब लोगों को राहत सामग्री भी पहुचा रही है। सोन नदी में इन दिनों जल स्तर कम हों जाने पर पड़ोसी राज्यो झारखंड , यूपी छतीसगढ़ के लोग चुपके से रोहतास के सीमा में प्रवेश कर जा रहे है जिससे सीमावर्ती पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों के गाँवो के लोगो मे भय के साथ तनाव की स्थिति बनती जा रही है
जिससे भी निपटने के लिए 47 वी बटालियन के जवान स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सीमा की निगरानी कर रहे है । कल 6 लोगो को रोहतास के सीमा में प्रवेश करते वक्त सीआरपीएफ के द्रारा पकड़ा गया।ये लोग मध्य प्रदेश छतीसगढ़ झारखंड एवम यूपी में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे । फिर उन्हें थर्मल स्क्रिनिग कर क्वरोटाइन किया गया है । साथ ही साथ ड्रोन कैमरा की मदद से भी निगरानी कि जा रही है । सीआरपीएफ इस समय पहाड़ी सुदूर इलाको के लिए किसी देवदूत से कम नही।

Related posts

कल पायलट बाबा धाम मे आयोजित होंगे कार्यक्रम

admin

आई आई टी मेंस क्वालीफाई कर जिले का बढाया मान

admin

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी होगी

admin

Leave a Comment