ETV News 24
Other

वैश्विक महामारी कोविड 19 से जुझते लोगों के बीच मास्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने में निशुल्क योगदान

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 से जुझते लोगों के बीच मास्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने में निशुल्क योगदान देकर हजारों लोगों को सुरक्षित किया जे पी रोड लख्खिबाग मसौढ़ी के निवासी गृहणियों एवं शिक्षिकाओं ने ,इन लोगों ने आपसी सहयोग से स्वनिर्मित कपड़े का हजारों मास्क बनाकर सफाई कर्मी,सब्जी बिक्रेता ,आम लोग,किसानी मजदुर ,और कोरोना योद्धाओं के बीच वितरण करवाया।आज कोरोना योद्धा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मसौढ़ी,श्री मती ममता कुमारी एवं आंगन बाड़ी सेविका सुषमा कुमारी के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें नागरिक सम्मान दिया गया।इनके योगदान हर व्यक्ति के गृह जांच में अतुलनीय है।इस मौके पर मास्क बानाने वाली महीलाओं ने इन्हें अपने टीम को सुरक्षित रखने के लिए मास्क दिया ।मैडम ने सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हौसला बढ़ाया।इस कार्यक्रम में ब्युटी कुमारी, संगीता कुमारी,शिक्षिका ,रंजु देवी , अल्का देवी , पिंकी कुमारी, कंचन देवी गृहणी तथा दीपक शर्मा ,आन्नत श्रीनिवास शिक्षक ,पप्पु कुमार ,मन्टु विश्वकर्मा, शक्ति प्रसाद , बंटी , राहुल, ओमप्रकाश, सहीत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भागवत पुराण पर चर्चा

admin

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे 2020 में, बिहार के डीजीपी प्रमुख स्थान पर

admin

लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

ETV NEWS 24

Leave a Comment