ETV News 24
Other

चल रही कोरोना वायरस की महामारी को लेकर प्रशासन ने बाजार के दुकानदारों को दिये कई निर्देश

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल, बिहार

सुपौल जिला सदर बाजार स्थित सब्जी एवं फल दुकानदारों को प्रशासन ने दिए कई निर्देश।
बिहार में कोरोनो संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुये सुपौल जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर मेडिकल, राशन दुकानदारों ,फल एवं सब्जी विक्रेताओं को शख्त निदेश दिया,सदर SDO कयूम अंसारी खुद माइकिंग कर बताया की यदि किसी भी दुकान पर ग्राहकों द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही करते पाया गया तो सबसे पहले दुकानदार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
साथ ही जिस दुकान पर ग्राहकों को समान देने से पहले हाथ धुलाई के लिये पानी साबुन, एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था नही रहेगी उसपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
वहीँ फल विक्रेताओं को शख्त लहजे में निर्देश देते हुये बताया कि एक जगह आप लोग ठेला लगाकर मजमा नही लगाएं।
आपलोग घूम घूम कर फल बेचें ताकि सोसल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
चूंकि ये महामारी अदृश्य है,किसी को भी ये अनहोनी हो सकती है चाहे ग्राहक हो या दुकानदार सभी को इस संक्रमण से बचना है, तभी समाज बचेगा।

Related posts

होली पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई

admin

आदर्श ग्राम केसपा में माँ तारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

admin

मुख्यमंत्री ने जनता के नाम दिया संदेश

admin

Leave a Comment