ETV News 24
Other

छात्र संगठन एस एफ आई ने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कटका स्थित सरवन गांव में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – एस एफ आई के जिला सचिव सौरभ मिश्र ने कहा कि गांव के अंदर अभी भी लोगों के पास फेस कवर (मास्क) उपलब्ध नही है जिसके चलते लोग बाजार या किराना स्टोरों पर बिना मास्क के ही पहुंच जाते है । आज प्रयास करके सरवन गांव में लगभग 100 मास्क का वितरण कराया गया और लोगो से यह अपील की गयी की जब भी घर से किसी जरूरी काम से निकलना हो तो मास्क लगा कर ही घर से निकलें खुद को सुरक्षित रखें और लोगों को भी सुरक्षित रहने में योगदान दें । मास्क और सेनेटाइजर वितरण में गांव के साथीआलोक शर्मा, उत्कर्ष सिंह , अमन सिंह , अर्पित मिश्रा , विजय बहादुर शर्मा , सुदामा, विनय , राकेश , प्रभात मिश्र , अभिषेक शर्मा , दिनेश शर्मा , निर्मला देवी , रेखा , ममता , सोनाली , शनि आदि ने सहयोग किया ।

Related posts

विजय बुक सेंटर के द्वारा गरीब परिवार एवं वेवश – लाचार लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण

admin

CBSE को 12वीं की परीक्षा रद्द करनी चाहिये – शमायल अहमद

admin

RCP और ललन सिंह की जोड़ी ने नीतीश की भद्द पिटवा दी, चुनाव से पहले JDU के फ्लॉप शो का बड़ा असर हो सकता है

admin

Leave a Comment