ETV News 24
Other

चिलचिलाती धूप में रोड़ पर खड़े होकर कोरोना से लड़ने के लिए ड्यूटी पर डटे रहे बीडीओ व प्रशासन।

तिलौथू ( रोहतास )

लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर बुधवार को तिलौथू बीडीओ डॉ0 मून आरिफ रहमान ने स्थानीय बाजार के डिहरी – रोहतास एनएच मुख्य सड़क पर चिलचिलाती धूप में भी खड़े होकर ड्यूटी पर डटे रहे। पिछले तीन दिनों की अपेक्षा बुधवार को सड़कों पर कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहे थे। इका दुका व्यक्ति भी जो नजर आए उसे बीडीओ व प्रशासन ने समझा कर घर चले जाने को कहा। बिना जरूरी के कोई बाहर नहीं निकले अन्यथा फाइन के साथ कठोर कार्यवाई की जाएगी । लॉक डाउन नियमों के पालन में बीडीओ के साथ साथ सीओ प्रमोद कुमार मिश्र , स्वास्थ्य प्रबंधक मतिउर रहमान ताज , श्रवण कुमार चौधरी , तिलौथू थानाध्यक्ष मनोज कुमार ,अमझोर थानाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, बीईओ समेते कई पदाधिकारी चौक चौराहे पर ड्यूटी पर मुस्तैद थे। जिसकी भय से लोग बाजार व सड़क पर जाना पूर्णतः बंद कर दिए हैं। लॉक डाउन के स्थित की जायजा लेने डीएम पंकज दीक्षित ने दोपहर में तिलौथू पहुंचे। रोहतास डीएम तिलौथू होते हुए रोहतास गए और वहाँ से पुनः जिला मुख्यालय की ओर लौट गए। जिस समय डीएम तिलौथू से रोहतास जा रहे थे तो उस वक्त तो मुख्य रोड़ पर एक भी व्यक्ति नजर ही नही आये। उस समय चिलचिलाती धूप में भी सभी पदाधिकारी रोड़ पर अपने ड्यूटी पर डटे नजर आए। बीडीओ डॉ0 मून आरिफ रहमान ने बताया कि जनता यदि लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए कुछ दिनों तक अपने अपने घरों में ही रहे । अभी सभी जनता को स्वयं को बचकर रहने का समय है। कोई भी किसी समय दूसरे प्रदेशों से अपने अपने गाँव आये तो उस गाँव व घर वाले उसे चेकअप के लिए तिलौथू सरकारी अस्पताल भेजे और तत्काल पुलिस व प्रशासन को फोन कर सूचना दें। ऐसे सतर्क व सजग रह कर ही कोरोना पर बहुत जल्द विजय प्राप्त किया जा सकता है। वहीं थाना पुलिस द्वारा ऑटो व गाड़ियों पर चालान काटना प्रारंभ कर दी । चालान कटने के भय से फिर गाड़ी चलना बंद हो गई।

Related posts

पीएम को सुन छात्रों ने सीखें तनावमुक्त परीक्षा के गुर

admin

इंदौर से आए दो प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन

admin

आज से खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल

admin

Leave a Comment