ETV News 24
Other

पुरे विश्व को अपने चपेट में ले चुकी वैश्विक कोरोना महामारी विपदा को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा 21 दिनो का लाँकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा आमजनो को घरो में रहने की अपील कर रही हैं।

मसौढ़ी/बिहार

नीरज कुमार

मसौढ़ी में वही इस महामारी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।वही देश वासियों को काफी उम्मीद था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब राष्ट्र को संबोधित करेंगे,तो देश वासियों को मैडिकल एक्शन प्लान और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए जीवन रक्षक घरेलू समानों हेतु विशेष पैकेज का एलान करेंगे।लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला आर्थिक सहायता का की घोषणा नहीं की गई।वही बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मो0 अरफराज साहिल ने कहा की प्रधानमंत्री के त्याग करने की अपील को हम सभी देशवासी पुरजोर समर्थन करते हैं।उन्होंने लाँकडाउन के साथ साथ इस कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ने के लिए मजदूरों,किसानो, बीपीएल परीवारो को एक माह का राशन देने कि घोषणा नितीश सरकार ने कि थी लेकिन अनाज मिलने से पहले लाँक डाउन की घोषणा कर दी गयी थी।सरकार गरीबों,दिहाड़ी मजदूरों,छात्रो,
किसानों,श्रमिको,स्वरोजगार करने वाले आदी लोगों को तत्काल प्रोत्साहन राशी देना चाहिए ताकि सुनिश्चित किया जा सके की लाँक डाउन के दौरान आवश्यक आपूर्ति हो और आमजन भुखे न मरे।अविलंब आर्थिक सहायता एवं देश वासियों की सुरक्षा के लिए मैडिकल एक्शन प्लान की माँग कि है।सभी जन प्रतिनिधि, स्थानिय नगर निकाय से मास्क,साबुन,सैनेटाइज
हैण्डवास,वितरीत के साथ थर्मल स्कैनर की समुचित व्यवस्था कि माँग की है।
इस दौरान मुहल्ला वासियों को घरो में रहने एवं जागरूक रहने की अपील के साथ सामाजिक दुरी एक दुसरे के बीच बनाए रखने की अपील करते हुए साबुन और सैनेटाइजर से हाथ सफाई कर जागरूक किया।

Related posts

पटना : लालू के बड़े लाल पहुंचे मनेर जमकर बरसे नीतीश सरकार पर

admin

जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डाo एन. एल. झा के निधन से जिला में शोक की लहर दौड़ गई

admin

भाकपा-माले ने जन्म से ही क्रांतिकारी संघर्षों का गौरवपूर्ण रास्ता चुना

admin

Leave a Comment