ETV News 24
Other

शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पे डटे रहे

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वाहन पर नियोजित शिक्षकों द्वारा बुलाये गये हड़ताल तीसरे दिन भी बुधवार को जारी रही। बुधवार को भी शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर अपनी माँग के समर्थन में नारेबाजी की। बीआरसी परिसर में आयोजित सभा में शिक्षकों ने अपनी माँग का समर्थन पुरजोर तरीके से किया। सभा का संचालन कर रहे शिक्षक आनंद मोहन ने कहा कि सरकार दमनकारी नीति व हठधर्मिता को छोड़कर हमारी माँग समान कार्य समान वेतन, समान सेवा शर्त एवं राज्यकर्मी का दर्जा की शीघ्र घोषणा करें। सरकार जब तक घोषणा नही करती तब तक शिक्षकों द्वारा हड़ताल जारी रहेगा और विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। शिक्षकों द्वारा जारी हड़ताल व विरोध प्रदर्शन के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी बुधवार को टिकारी पहुँचे और बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों द्वारा किये गये तालाबंदी का खुलवाने का प्रयास किया लेकिन शिक्षकों के विरोध के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुनः वापस होना पड़ा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक नेता अरविंद कुमार एवं प्रेम प्रकाश द्वारा वार्ता की गई लेकिन वार्ता का कोई असर नही हुआ। शिक्षक अमरेश कुमार, राजकुमार, अर्जुन प्रसाद, अवधेश कुमार, शीला कुमारी, ज्ञानती सिन्हा, अर्चना शर्मा, मोनी शर्मा सहित अन्य नियोजित शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।

Related posts

PCS अफ़सर नरेंद्र सिंह का बेटा पुलिस मुठभेड़ में घायल

admin

पटना की अनोखी कहानी

admin

समस्तीपुर के एमपी,एमएलए,मंत्री क्षेत्र से गायब सरकारी सहायता नदारत,सामाजिक कार्यकर्ता बने भूखों के तारणहार- खालिद अनवर

admin

Leave a Comment