ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

50 बीघे गेहूं की फसलें जलकर राख

करगहर रोहतास
मंगलवार को धरहरा गांव के दो दर्जन किसानों के 50 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जल कर राख हो गई।
बताया जाता है कि लड्डुई गांव के बधार में गेहूं की हार्वेस्टिंग के बाद अवशेषों में किसी ने आग लगा दी । दोपहर के तेज पछुआ हवा से आग तेजी से पुरब दिशा की ओर बढ़ने लगी । इसकी सूचना किसानों ने प्रखंड के अधिकारियों को दी ।
इस बीच धरहरा निवासी चंद्रशेखर सिंह, रामेश्वर सिंह ,चंदन सिंह, गांधी सिंह ,ललन सिंह ,कामता सिंह, द्वारिका सिंह, अर्जुन सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, दयाशंकर सिंह, जनार्दन सिंह, रंजन सिंह ,राम कृत पासवान, सियाराम सिंह, शंभू सिंह, शंभू पांडेय ,राम आशीष कोहार ,दीनानाथ सिंह, संतोष सिंह , महेश सिंह, सुरेंद्र सिंह ,नंदा सिंह, बलिराम सिंह, राम केश्वर सिंह शाहिद दो दर्जन किसानों के 50 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलाकर राख कर दिया । किसानों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं भेजी गई । उन्होंने बताया कि अगर सही समय पर दमकल यहां पहुंच जाता तो आग पर काबू पाया जा सकता था ।

Related posts

नोखा नगर परिषद कार्यालय में दरोगा पद पर चयनित हुई सुष्मिता को किया गया सम्मानित

ETV News 24

ताजपुर:-पोखर उड़ाही के नाम पर 9 लाख रू० फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर माले ने किया प्रदर्शन

ETV News 24

त्रिवेणीगंज मुख़्य बाजार का घंटों सड़क जाम रहने से जनता परेशान

ETV News 24

Leave a Comment