ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज 21 जनवरी को होगा उद्घाटन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित नरघोघी में नवनिर्मित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की प्रशासनिक तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार शाम, डीएम योगेन्द्र सिंह और एसपी विनय तिवारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उद्घाटन के दिन होने वाली सभा का स्थल और हैलिपैड बनाने का स्थान चयनित किया। इससे पहले, उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पास होने वाले सभा स्थल और हैलिपैड बनाने पर चर्चा की।डीएम ने इस दौरान कॉलेज में चल रहे कार्यों का भी जाजया लिया। इस क्रम में, 21 जनवरी से पहले सभी कामों को पूरा करने के लिए हिदायत दी गई। डीएम ने उद्घाटन के एक दिन पहले सभी कामों को निपटाने के लिए सभी कार्यों को नियुक्त करने का भी निर्देश दिया। उद्घाटन समारोह में 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे। इस दौराहा, डीएम के निरीक्षण के समय, एसडीओ दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पांडेय, बीडीओ नीतू प्रियदर्शिनी गुप्ता, थानाध्यक्ष रविकांत कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।मंत्री के आपत सचिव ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, श्रीरामजानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 21 जनवरी को होनेवाले उद्घाटन को लेकर शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के आपत सचिव रजनीकांत चौधरी या बबलू ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के साथ कार्यक्रम के स्थल का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चल रही तैयारियों में जुटे कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। आपत सचिव के साथ, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार, युवा जदयू के प्रदेश सचिव आदिल इमाम, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

संझौली बीडीओ के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग

ETV News 24

समस्तीपुर जिला मैं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 की वर्तमान उर्जावान एसिस्टेंट गवर्नर इलेक्ट डाॅ अमृता कुमारी सत्र 2023 – 24 केलिए रोटरी जोन 2 का एसिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है

ETV News 24

चार बीघा की धान फसल जलकर राख

ETV News 24

Leave a Comment