ETV News 24
बिहारशेखपुरा

पंच सरपंच संघ का बैठक आयोजित,आगामी 5 नवम्बर को न्याय यात्रा रथ पहुचेगा शेखपुरा,तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में पंच सरपंच संघ द्वारा बैठक आयोजित कर 5 सितंबर को होने वाले न्याय यात्रा रथ की सफलता को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक कचहरी के पास आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता पंच सरपंच के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में 5 नवंबर को होने वाले न्याय यात्रा रथ की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जानकारी देते हुए पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि अपनी मांग के समर्थन में पंच सरपंच संघ द्वारा लगातार 10 वर्षों से आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में अपने हक अधिकार के लिए पंच सरपंच संघ राजव्यापी आंदोलन जारी है और दूसरे चरण के तहत न्याय यात्रा रथ 5 नवंबर को शेखपुरा पहुंचेगा ।उन्होंने कहा कि दूसरे चरण सुपौल से शुरू होकर बांका में समाप्त होगा। इस बीच 5 नवंबर को न्याय यात्रा रथ शेखपुरा पहुंचेगी ।जिसकी तैयारी की सफलता को लेकर बैठक की जा रही है ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्वाचित पंच सरपंच के अधिकार में कटौती कर रही है जो गलत है उन्होंने कहा कि पंच सरपंच के अधिकार को दिया जाए साथ ही उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाए उन्होंने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में पूरे राज्य में दो अक्टूबर से न्याय यात्रा रथ घूम-घूम कर लोगों को जागरुक कर रहा है। अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष अजय कुमार, गोपाल जी बरबीघा,रानी देवी, संजय कुमार, मोहम्मद अली, कुमारी मीरा यादव सहित दर्जन भर से ज्यादा पंच सरपंच के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related posts

धूम धाम से मनाया गया जगदेव प्रसाद की जयंती

ETV News 24

समस्तीपुर में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वी तक के स्कूल

ETV News 24

ऑन-द-स्पाट ऑल इण्डिया ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment