ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

भारी बारिश से मिट्टी का मकान ध्वस्त

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। नगर पंचायत काराकाट के गोड़ारी में बीती रात एक गरीब मजदूर का कच्चा मकान जमींदोज हो गया । गरीब मजदूर गोड़ारी निवासी गंगा पासवान पिता लक्ष्मण पासवान बताया जाता है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर का कच्चा कमान गिरने से घर में रखा हुआ सारा सामान दब गया । गनीमत ये रहा कि घर में सो रहे परिजन घर गिरने से पहले बाहर निकल गये । गंगा पासवान ने बताया कि भारी बारिश हो रही थी खपरैलनुमा घर गिरने का आवाज आने लगा इसके बाद सभी लोग घर छोड़कर बाहर निकल गये । इसके बाद खपरैलनुमा कच्चा घर गिर कर जमींदोज हो गया । घर में रखा सभी समान खाने पीने का सामान भी दब गया । अब हालत ये हो गयी है कि गरीब मजदूर को रहने का आशियाना छीन गया है। किसी तरह प्लास्टिक से घेर कर रहने के मजबूर है ।

Related posts

ग्रामीणों को मिला अज्ञात विक्षिप्त युवक, इलाज के लिए भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

ETV News 24

दावत ए इफ्तार का आयोजन

ETV News 24

सेविकाओं ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

ETV News 24

Leave a Comment