ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

रामचरितमानस 52 गांवां महायज्ञ मंडप स्थल पर सावन के अंतिम सोमवारी को हुआ पूजा अर्चना

करगहर रोहतास

रामचरितमानस 52 गांवां महायज्ञ मंडप स्थल पर सावन के अंतिम सोमवार को पूजा अर्चना की गई तथा भक्ति गीतों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वाराणसी व अन्य जिलों से आए कलाकारों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के आयोजक पैक्स अध्यक्ष शरद चंद्र, सतीश कुमार, मानस रंजन पटेल ने बताया कि महायज्ञ मंडप स्थल पर प्रत्येक सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर कलाकारों को सम्मानित किया जाता है । वाराणसी से आए कलाकार सीताराम पटेल, विकास कुमार वीरेंद्र सिंह, मनोज राय एवं जितेंद्र राय ने भक्ति संगीत के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया । रात भर श्रोता भक्ति संगीतों पर झूमते रहे । कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।

Related posts

समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर ऐसे भी- लगातार करेंट से हो रही मौत फिर भी विभाग चिरनिद्रा में-सुरेंद्र

ETV News 24

भाकपा माले लिब्रेशन के द्वारा परम देश भक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई

ETV News 24

पुलिस अधीक्षक से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment