ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत सिंघिया थाना क्षेत्र में चॉकलेट जोड़ी मामले में मुखिया पति गिरफ्तार बच्चे पर 50000 का लगाया था जुर्माना कुछ दिनों पहले नाबालिग को दुकानदार ने बांधकर पीटा था

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र ते माहै गांव में एक किशोर की जमकर पिटाई की गई थी इस घटना में मुखिया पति दिलीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है चॉकलेट चोरी के आरोप में पिछले दिनों एक किशोर की खंभे से बांधकर पिटाई और उस पर पानी का फोर्स मारा था एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि चॉकलेट चोरी के आरोप में किशोर की पिटाई और अमानवीय व्यवहार के मामले में दुकानदार मोती साह और उनके बेटे अमरदीप शाह के अलावा मुखिया पति दिलीप सिंह को भी आरोपी मान गिरफ्तार किया है पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मुखिया पति पर क्या है आरोप एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मुखिया पति को पंचायत के लिए बुलाया गया था यहां मुखिया ने किशोर पर 50000 का जुर्माना लगाया था जुर्माना की राशि नहीं दिए जाने के बाद दुकानदार और उसके बेटे ने किशोर को बांध डाला और करीब 1 घंटे तक पिटाई की साथ ही उसके चेहरे पर मोटर के पानी का लगातार फोर्स मारा इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे लेकिन किसी ने भी किशोर को नहीं बचाया यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो किशोर की बांधकर पिटाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में माहे गांव के दुकानदार मोतीशाह और उसके बेटे अमरदीप कुमार के अलावा पंचायत के मुखिया पति दिलीप सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी पुलिस ने तत्काल दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

भागलपुर में कोरोना विस्फोट से शहर भयभीत

ETV News 24

मधुबनी में ठनका से किशोरी और जानवर की मौत

ETV News 24

शोक सभा आयोजित

ETV News 24

Leave a Comment