ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल जैन समाज ने काली पट्टी बांध निकाला जूलूस /जैन मुनि के हत्यारों को फांसी देने की उठी मांग

हम अहिंसक है नपुंसक नहीं :—-सीमा जैन जखनियां

मैनपुरी

अखिल भारतीय जैन समाज के आह्वान पर भारत बंद का असर आज जनपद मैनपुरी में भी देखने को मिला है करहल कुरावली घिरोर कुसमरा भोगांव आदि स्थानों पर जैन समुदाय के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर कर्नाटक सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है कस्बा करहल की जैन समाज के लोगों ने भी काली पट्टी बांध जुलूस निकाला एवं हाथों में स्लोगन लिखी लिखी तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कर्नाटक के बेलगांव जिला बेलगांव स्थित नंदी पर्वत आश्रम में जैन मुनि काम कुमार नंदी का अपहरण कर हत्या को लेकर आक्रोश जताया है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही ना होने से आज समूचा जैन समाज आन्दोलन को लेकर लामबंद हुआ है

बताते चलें कि कर्नाटक राज्य के बेलगाव जिले में जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी की अपहरण कर हत्या कर दी गयी है परन्तु अभी तक कर्नाटक सरकार द्वारा कोई बड़ी जांच शुरू न करने पर आज सम्पूर्ण भारत का जैन समाज सड़को पर उतर आया करहल जैन समाज भी पुरूष एवम महिलाएं भी अपने गुरु के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करती दिखी करहल के जैन भवन में हुई बैठक में सकल दिगंबर जैन समाज करहल शाखा के अध्यक्ष राहुल जैन अहिंसा ने कहा कि यह देश संतो का देश है लेकिन आज इस देश मे संत भी सुरक्षित नहीं है और जैन संतो को तत्काल समुचित सुरक्षा दी जाय , व्यवसायी जयकुमार जैन ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हमारे देश की सरकारें कहती है कि भगवान आदिनाथ और महावीर स्वामी का देश है अहिंसा परमो धर्म का अनुसरण करने वालों पर निरंतर कुठारघात हो रहा है और आज की सरकार मौन रहकर कुठारघातियों को बढ़ाबा दे रही है लेकिन अब हमारी समाज नही सहेगी


मीडिया प्रभारी मनोज जैन पटवारी ने कहा कि हमारे संत अहिंसक होते हैं और संसार को सदभाव का संदेश देते हैं फिर भी संतो की बर्वरता पूर्वक हत्या निन्दनीय कृत्य है इससे तो जैन समाज के खिलाफ षडयंत्र की बू आती है प्रकाश भारत सरकार इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराएं एवं दोषियों को फांसी दे
जैन भवन से शुरू हुआ आक्रोश जुलूस सदर बाजार सुभाष गेट सब्जी मंडी किशनी चौराहा अहिंसा पेट्रोल पंप होता हुआ तहसील मुख्यालय पहुंचा जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए मुकेश रपरिया, सभासद पवन जैन बजाज,अंशुल रपरिया, सभासद शैलेंद्र जैन, बुलाकी जैन अनूप बजाज, अंकित मुजवार, निर्मेश जैन निशान्त जैन कल्लू सौरव जैन बिजली बाले डाक्टर प्रदीप जैन सीमा जखनियां पंकज बजाज, मीना जैन शोभा जैन निहारिका जैन खुशबू जैन पल्लवी जैन आराधना जैन दिव्यांशी जैन सुरुचि जैन कमलेश कुमारी जैन सरिता जैन आदि जुलूस उपस्थित रहे।

Related posts

एन एच 56 हाईवे सड़क गड्ढे में हुआ तब्दील

ETV News 24

नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले VVIP

ETV News 24

दहेज वजह से प्रीति को पीट – पीट कर की हत्या

ETV News 24

Leave a Comment